scriptआईएचएसडीपी के मकानों में अवैध कब्जा, निगम ने मकान खाली करने नोटिस किया चस्पा | Corporation removes illegal occupation of IHSDP houses | Patrika News

आईएचएसडीपी के मकानों में अवैध कब्जा, निगम ने मकान खाली करने नोटिस किया चस्पा

locationबिलासपुरPublished: Oct 23, 2020 06:10:04 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

नगर निगम ने गुरुवार को चिंगराजपारा स्थित आईएचएसडीपी योजना के तहत बनाए गए मकानों में कब्जा करने वालों मकान खाली करने उनके मकानों के बाहर नोटिस चस्पा किया। लोगों को मकान खाली करने के लिए 2 दिनों का समय दिया गया है।

आईएचएसडीपी के मकानों में अवैध कब्जा, निगम ने मकान खाली करने नोटिस किया चस्पा

आईएचएसडीपी के मकानों में अवैध कब्जा, निगम ने मकान खाली करने नोटिस किया चस्पा

बिलासपुर. गरीब लोगों को आवास की सुविधा दिए जाने शहर और आसपास के क्षेत्रों में बनाए गए आईएसएचडीपी योजना के तहत करीब 300 मकानों में लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। गुरुवार को नगर निगम अधिकारियों ने चिंगराजपारा स्थित आईएचएसडीपी के मकानों में नोटिस चस्पा कर करीब 50 से अधिक लोगों को 2 दिनों के भीतर मकान खाली करने को कहा है।

जानकारी के अनुसार शहर और आसपास के क्षेत्रों में आईएचएसडीपी योजना के तहत 6612 मकान बनाए गए हैं। इनमेंं से करीब 300 से अधिक मकानों का आवंटन नहीं हुआ है। इन मकानों में नगर निगम ने ताला लगाया था। कुछ लोगों ने इन मकानों के तालों को तोड़कर कब्जा कर लिया है।

सफाई का काम ठेके पर देने से लाखों के वाहन हो गए कबाड़, नगर निगम में चल रहा बड़ा खेल

नगर निगम ने गुरुवार को चिंगराजपारा स्थित आईएचएसडीपी योजना के तहत बनाए गए मकानों में कब्जा करने वालों मकान खाली करने उनके मकानों के बाहर नोटिस चस्पा किया। लोगों को मकान खाली करने के लिए 2 दिनों का समय दिया गया है। 2 दिनों में मकान खाली नहीं करने पर निगम अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मिलकर मकान खाली करवाने की चेतावनी दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो