atmanand school admission में भ्रष्टाचार, पार्षद पर 6 हजार रुपए घुस मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
बिलासपुरPublished: Jul 25, 2023 06:45:44 pm
Corrupation In CG : 6 हजार में बच्चों को दिया गया प्रवेश, शिकायत व जांच की मांग


atmanand school admission में भ्रष्टाचार, पार्षद पर 6 हजार रुपए घुस मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
बिलासपुर@ पत्रिका. स्वामी आत्मानंद शाशकीय बहु, उच्च. मा. स्कूल मल्टीपरपज में एडमीशन के दौरान रुपए लेने का आरोप पार्षद ने लगाया है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की है। साथ ही जांच कर कार्रवाई की मांग की है।