scriptमहंगे शौक और अय्याशी का जीवन जीने उठाया गलत कदम, करने लगा ऐसा काम के कुछ दिन में ही पकड़ कर ले गई पुलिस | cricket betting caught by police during world cup 2019 | Patrika News

महंगे शौक और अय्याशी का जीवन जीने उठाया गलत कदम, करने लगा ऐसा काम के कुछ दिन में ही पकड़ कर ले गई पुलिस

locationबिलासपुरPublished: Jun 24, 2019 05:28:31 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

पुलिस (police) ने दी दबिश (arrested) तो सब पड़ गए हक्के बक्के , भागने का सोचते उससे पहले घेरा चुके थे

cricket betting caught by police during world cup 2019

महंगे शौक और अय्याशी का जीवन जीने उठाया गलत कदम, करने लगा ऐसा काम के कुछ दिन में ही पकड़ कर ले गई पुलिस

बिलासपुर . वल्र्ड कप 2019 (WC 2019) टूर्नामेंट (cricket world cup) में शनिवार को जरहाभाठा में वेस्टइंडीज (West Indies) व पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मैच (match) में लोगों को सट्टा खिलाते 2 सटोरियों को पकड़ा। वहीं रविवार को मिनोचा कॉलोनी स्थित अटल आवास में दबिश देकर साउथ आफ्रीका (South Africa) व पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मैच में लोगों को सट्टा (betting) खिलाते 1 सटोरियों को गिरफ्तार (cricket betting caught) किया गया। आरोपियों से नकद 23 हजार रुपए, 2 एलईडी, 4 मोबाइल व लाखों की सट़्टा पट्टी जब्त किया गया।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार शनिवार को मुखबिर से हवलदार शोभित केंवट को सूचना मिली कि जरहाभाठा राजीव गांधी चौक निवासी जरंग श्रीवास पिता राजेश (26 ) और सिंधी कॉलोनी निवासी राज चेतानी पिता दिलीप (30) वेस्टिइंडीज व न्यूजीलैण्ड के बीच चल रहे मैच में लोगों को सट्टा खिला रहा है। सूचना पर टीम ने बजरंग के घर में दबिश देकर उसे और राज चेतानी को क्रिकेट सट्टा खिलाते रंगे हाथोंं पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 9 हजार रुपए नकद, 1 एलईडी टीवी, 2 मोबाइल और लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त किया गया। वहीं रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मिनोचा कॉलोनी अटल आवास में रहने वाले संतोष उर्फ संतू भारवानी पिता गोविंद राम ( 31) वल्र्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में साउथ ऑफ्रीका व पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच में लोगों को सट्टा खिला रहा है। सूचना पर पुलिस ने मकान में दबिश देकर उसे पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 14 हजार नकद, 1 एलईडीटीवी ,2 मोबाइल व लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 4( क) जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

बिलासपुर शहर की तमाम ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
JOIN US ON – Facebook Twitter Instagram

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो