scriptइम्तियाज खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोरबा सस्ते में निपटी | criket | Patrika News

इम्तियाज खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोरबा सस्ते में निपटी

locationबिलासपुरPublished: Jan 22, 2020 08:26:00 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता

इम्तियाज खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोरबा सस्ते में निपटी

इम्तियाज खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोरबा सस्ते में निपटी

बिलासपुर. सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में बिलासपुर ब्लू और कोरबा के बीच भिड़त हुई। जिसमें बिलासपुर ब्लू टीम के घातक गेंदबाज इम्तियाज खान की गेंदबाजी ने कोरबा के खिलाडिय़ों को सस्ते में निपटा दिया। कोरबा 50 ओवर में 191 रन बनाकर आल आउट हो गई। प्रतियोगिता का आयोजन अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है।
बिलासपुर के कप्तान नावेद अली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया। कोरबा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 191 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें सुधांशु तिवारी ने 96 और सुयश चतुर्वेदी ने 55 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू के ओर से गेंदबाजी करते हुए इम्तियाज खान ने 5 विकेट लिए तथा नावेद अली, अमन सीहोते, अनुराग मिश्रा, रणदीप सिंह चावला ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। बिलासपुर ब्लू ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल खत्म होने तक 36 ओवर में 2 विकेट खोकर 116 रन बना लिए थे। जिसमें अनुराग मिश्रा और आदिल अहमद 65 रनों की साझेदारी में नाबाद खेल रहे हैं। कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरमेश खुंटे और पवन कुमार सिंह ने एक-एक विकेट लिए। वहीं दूसरा सेमीफाइनल रायपुर के आरडी सी ए ग्राउंड में जांजगीर-चांपा और जशपुर के मध्य खेला जा रहा है। चांपा ने टॉस जीतकर जशपुर को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जशपुर ने 78.5 ओवर 286 रन बनाकर आउट हो गई। जांजगीर-चांपा की टीम ने पहले दिन का मैच खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 10 ओवर में 19 बना लिए थे। यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो