scriptलोक डाउन में भी अवैध तरीके से बेच रहे थे शराब, एक साथ 9 आरोपी पकड़े गए | crime in bilaspur | Patrika News

लोक डाउन में भी अवैध तरीके से बेच रहे थे शराब, एक साथ 9 आरोपी पकड़े गए

locationबिलासपुरPublished: Apr 07, 2020 05:24:24 pm

Submitted by:

Murari Soni

Crime in bilaspur: 27 लीटर कच्ची शराब समेत 9 कोचिए पकड़े गए

कोरोना वायरस: लॉक डाउन में हो रही शराब की होम डिलीवरी, ऊंचे दाम पर घर पहुंचा रहे तस्कर

कोरोना वायरस: लॉक डाउन में हो रही शराब की होम डिलीवरी, ऊंचे दाम पर घर पहुंचा रहे तस्कर

बिलासपुर. बेलगहना, मस्तूरी, सरकंडा, सीपत, तखतपुर और सकरी पुलसि ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर २७ लीटर कच्ची शराब सतेत ९ कोचियों को पकड़ा। बेलगहना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम डाडबछाली निवासी प्रीतम राठौर पिता माधो सिंह केे घर में दबिश देकर २ लीटर कच्ची शराब जब्त किया। पुलिस ने ग्राम मि_ू नवागांव निवासी जमुना बाई पति विरेन्द्र गंधर्व के घर में दबिश देकर ४ लीटर कच्ची शराब जब्त किया। मस्तूरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मल्हार मंदिर के पीछे रहने वाले रामलाल केंवट पिता अमरनाथ को ३ लीटर कच्ची शराब समेत पकड़ा। सरकंडा पुलिस ने ग्राम चिल्हाटी निवायी सैय्यद खान पिता दरबार अली के घर में दबिशदेकर ३ लीटर कच्ची शराब जब्त किया। इसी प्रकार सीपत पुलिस ने ग्राम फरहदा दैहानपारा तालाब के पास कच्ची शराब बेच रही रूखमनी भोई पति मनोज को ४ लीटर कच्ची शराब समेत पकड़ा। तखतपुर पुलिस ने ग्राम सिरसहा निवासी देव प्रसाद पिता साहेबलाल दिवाकर के घर दबिश देकर ३ लीटर कच्ची शराब जब्त किया। पुलिस ने ग्राम पोगरिहा तिराहे के पास कृष्णा वंशकार पिता मंगल निवासी ग्राम जमुनाही को ३ लीटर कच्ची शराब समेत पकड़ा। ग्राम पोगरिहा मेनरोड पुल के पास पुलिस ने ग्राम कुसमुली निवासी सतानंद यादव पिता बंशीलाल को २ लीटर कच्ची शराब समेत पकड़ा। वहीं सकरी पुलिस ने जोंकी मोड़ तिराहे के पास दबिश देकर बाइकसीजी १२,३८०९ के चालक घनश्याम देवांगन पिता दुकालू राम निवासी तिफरा को ३ लीटर कच्ची शराब लेजाते पकड़ा। ९ कोचियों से पुलिस ने २७ लीटर कच्ची शराब जब्त करने के बाद आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो