काम पर गए थे मम्मी-पापा .... घर पर अकेले थी बेटी, लौटने पर इस हालत में मिली, थाने में मामला दर्ज
बिलासपुरPublished: Aug 28, 2023 01:47:10 pm
CG Crime News : एनी कॉलोनी तोरवा निवासी रेलवे कर्मी की 23 वर्षीय पुत्री ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


काम पर गए थे मम्मी-पापा .... घर पर अकेले थी बेटी, लौटने पर इस हालत में मिली, थाने में मामला दर्ज
बिलासपुर .एनी कॉलोनी तोरवा निवासी रेलवे कर्मी की 23 वर्षीय पुत्री ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने जिस दौरान फांसी लगाई उस समय घर में कोई नहीं था। भाई अपने काम व माता पिता पेंड्रा रोड काम से गए हुए थे। तोरवा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर कारणों की जांच कर रही है।