बिलासपुर

मगरमच्छ की डेड बॉडी मिलने से गांव में दहशत, नहर में तैरते भी दिखा एक मगरमच्छ

ग्रामीणों का मानना है कि मगर की लाश दिन से 4 दिन पुरानी हो सकती है

बिलासपुरApr 03, 2020 / 12:18 pm

Murari Soni

ड्रेन के किनारे आबादी में नजर आया मगरमच्छ, जिम्मेदार बेखबर

बिलासपुर। खुटाघाट जलाशय के पास एक मगरमच्छ मृत अवस्था में मिला है । ग्रामीणों का मानना है कि मगर की लाश दिन से 4 दिन पुरानी हो सकती है । खारंग जलाशय के खुटाघाट बांध में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं, जो जल स्रोत से आसपास के क्षेत्र में भी पहुंच जाते हैं। गुरुवार शाम को खन कनिया डबरी में ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ के शव को देखा जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। हालांकि इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो ग्रामीणों ने इसी क्षेत्र में दो से तीन जीवित मगरमच्छों को भी देखा, जिसके बाद यहां रेस्क्यू का काम बंद कर दिया गया। शुक्रवार सुबह वन अमले ने ग्रामीणों की मदद से गहरे में मौजूद मगरमच्छ के शव को बाहर निकाला। अनुमान लगाया जा रहा है कि मगरमच्छ की उम्र 7 से 8 वर्ष होगी और उसकी लंबाई करीब 12 फीट है। जिसके पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर कानन पेंडारी से चिकित्सक का दल खुटाघाट पहुंचा। पोस्टमार्टम के बाद मगरमच्छ के अंतिम संस्कार की भी तैयारी कर ली गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी दौरान खुटाघाट नहर में भी एक मगरमच्छ नजर आया है, जिसे लेकर यहां खौफ का वातावरण है।

Home / Bilaspur / मगरमच्छ की डेड बॉडी मिलने से गांव में दहशत, नहर में तैरते भी दिखा एक मगरमच्छ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.