scriptCrores of funds are also being provided for research and innovation | शिक्षा बदल रही राह: रिसर्च और इनोवेशन के लिए भी मिल रहा करोड़ों का फंड | Patrika News

शिक्षा बदल रही राह: रिसर्च और इनोवेशन के लिए भी मिल रहा करोड़ों का फंड

locationबिलासपुरPublished: Nov 04, 2023 03:30:00 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Bilaspur News: एक तरफ जहां दूसरे विश्वविद्यालयों में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर व प्राध्यापकों की कमी है, वहीं दूसरी तरफ सीयू में शोध कार्य के लिए अब इंवेस्टमेंट शुरू हो गया है।

Crores of funds are also being provided for research and innovation
शिक्षा बदल रही राह: रिसर्च और इनोवेशन के लिए भी मिल रहा करोड़ों का फंड
बिलासपुर। Chhattisgarh News: एक तरफ जहां दूसरे विश्वविद्यालयों में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर व प्राध्यापकों की कमी है, वहीं दूसरी तरफ सीयू में शोध कार्य के लिए अब इंवेस्टमेंट शुरू हो गया है। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के इंक्यूबेशन सेंटर को डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) ने निधि स्कीम के अंतर्गत 5 करोड़ के प्रोजेक्ट की स्वीकृति प्रदान की है। इधर वनस्पति विभाग शोध में बढ़ावा देने के लिए डीसटी ने 1.68 करोड़ के प्रोजेक्ट की अनुमति दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.