scriptTICKET PLEASE: छतीसगढ़ भवन में लगी रही टिकटार्थियों की भीड़, कुछ इस तरह इशारों में जताई इच्छा | Crowd emerge for election ticket at cg bhawan bilaspur | Patrika News

TICKET PLEASE: छतीसगढ़ भवन में लगी रही टिकटार्थियों की भीड़, कुछ इस तरह इशारों में जताई इच्छा

locationबिलासपुरPublished: Sep 07, 2018 03:56:38 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

मुलाकात: मुख्यमंत्री को दावेदारी का आवेदन देकर जाहिर की इच्छा

cg bhawan bilaspur

TICKET PLEASE: छतीसगढ़ भवन में लगी रही टिकटार्थियों की भीड़, कुछ इस तरह इशारों में जताई इच्छा

बिलासपुर. अटल विकास यात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को छत्तीसगढ भवन में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट की। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के टिकटार्थी भी शामिल रहे। टिकटार्थियों ने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन बुके के साथ अपने दावेदारी के लिए आवेदन देकर अपनी इच्छा जाहिर कर दी।
बिलासपुर और बिल्हा विधानसभा से तो नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के आगे कोई दावेदार नहीं है, लेकिन जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के टिकटार्थी उनसे भेंट करने के लिए पहुंचे। मरवाही विधानसभा क्षेत्र से समीरा पैकरा और शंकर लाल कंवर ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भेंट की। कोटा विधानसभा क्षेत्र से मोहित जायसवाल, कांशी साहू, डॉ सुनील जायसवाल। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से रामनारायण भारद्वाज और चंद्र प्रकाश सूर्या ने। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान के पुत्र विजयधर दीवान, जिला भाजपाध्यक्ष रजनीश सिंह और किसान नेता द्वारिकेश पाण्डेय ने भेंट की वहीं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट किया। बताया जाता है कि ज्यादातर टिकटार्थियों ने बुके के साथ अपने दावेदारी का आवेदन भी मुख्यमंत्री को सौंपकर उनके समक्ष अपनी इच्छा जाहिर कर दी है।्
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो