scriptCU is the priority of students from all over | एडमिशनः प्रदेश भर के छात्रों की प्राथमिकता है सीयू, यहां नहीं मिला प्रवेश तब जाते हैं स्टेट यूनिर्वसिटी | Patrika News

एडमिशनः प्रदेश भर के छात्रों की प्राथमिकता है सीयू, यहां नहीं मिला प्रवेश तब जाते हैं स्टेट यूनिर्वसिटी

locationबिलासपुरPublished: Aug 19, 2023 12:26:22 am

Submitted by:

Alok Mishra

बिलासपुर - एडमिशन के लिए प्रदेश भर के छात्रों की प्राथमिकता गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी बन गई है। यहां प्रवेश नहीं मिलने पर छात्र स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर रुख करते हैं। खास बात यह है कि यहां नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। वहीं अब तक 3 चरणों की काउंसिलिंग पूरी का जा चुकी है, जिसमें सभी विभागों में कुल 1769 सीटें हैं। इसमें से 1455 सीटे भर गई हैं। 20 विभागों के 314 सीटें रिक्त हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी 21 अगस्त को ओपन काउंसिलिंग करने जा रही है।

 

एडमिशन के लिए प्रदेश भर के छात्रों की प्राथमिकता है सीयू, यहां नहीं मिला प्रवेश तब जाते हैं स्टेट यूनिर्वसिटी
फाइल फोटो- गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
सीयूईटी की परीक्षा के बाद प्रदेश और देश भर से विद्यार्थी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए पहुंचे रहे हैं। इसके अलावा अब लोकल विद्यार्थियों का भी रुझान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ओर बढ़ गया है। इसका मुख्य कारण है कि अन्य विश्वविद्यालय के मुकाबले यहां पर्याप्त संसाधन और वेल एजुकेटेड प्रोफेसरों का भी उपलब्ध हैं। इस वजह से विद्यार्थी पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल देखते हुए यहां प्रवेश लेने के लिए पहले अप्लाई करते हैं। बता दें कि इन दिनों स्टेट और सेंट्रल यूनिवर्सिटियों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए यूजीसी अब सीयूईटी की परीक्षा लेता है। इसके बाद विद्यार्थियों को उनके स्कोर के अनुसार कॉलेज मिलता है। इस वर्ष अधितर विद्यार्थियों ने सीयूईटी की परीक्षा दी है, जो सीयू में प्रवेश लेने के लिए जद्दोजहद में लगे हुए हैं। सीयू में अभी भी यूजी के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। यहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश लेने पहुंच रहे हैं। कई विद्यार्थियों ऐसे हैं कि वे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पहले और दूसरे राउंड की काउँसिलिंग में प्रवेश नहीं मिला है। इस वजह से वे स्टेट यूनिवर्सिटियों में भी प्रवेश लेने से वंचित हो रहे हैं, क्योंकि वहां कई विषयों की सीटें फुल हो गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.