बिलासपुर

महिला कर्मी से व्हाटसअप ग्रुप में अभद्रता, सीएमएचओ ने दिए जांच के आदेश

cyber crime on social media: सीएमएचओ ने बिल्हा बीएमओ से मामले की जानकारी लेकर जांच कराने निर्देश दिया है।

बिलासपुरJan 17, 2020 / 01:03 pm

Murari Soni

महिला कर्मी से व्हाटसअप ग्रुप में अभद्रता, सीएमएचओ ने दिए जांच के आदेश

बिलासपुर. व्हाटसअप ग्रुप में वरिष्ठ महिला स्वास्थ्य कर्मचारी पर अभद्र टिप्पणी और गालीगलौज करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने दो ग्रामीण चिकित्सा सहायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीएमएचओ ने बिल्हा बीएमओ से मामले की जानकारी लेकर जांच कराने निर्देश दिया है।
मामला बिल्हा ब्लाक के चकरभाठा स्वास्थ्य केंद्र का है। चिकित्सा कर्मियों एवं डॉक्टरों व्हाटसअप हेल्थ ग्रुप से जुड़े हैं। वरिष्ठ महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ने कर्मचारी संघ से शिकायत की कि दो ग्रामीण चिकित्सा सहायक ने व्हाटसअ ग्रुप पर उसके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। मना करने पर गालीगलौज भी की इसकी शिकायत वह महिला सेल में करने वाली थी फिर उसने पहले संघ में शिकायत की। कर्मचारी संघ ने इस मामले की शिकायत सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन से की। सीएमएचओ ने बीएमओ को पूरे प्रकरण की जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।

कर्मचारी संघ ने इस मामले में शिकायत की है, शिकायत के आधार पर बीएमओ को पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट भेजने कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ प्रमोद महाजन,
सीएमएचओ बिलासपुर

Home / Bilaspur / महिला कर्मी से व्हाटसअप ग्रुप में अभद्रता, सीएमएचओ ने दिए जांच के आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.