scriptपहली बार उसलापुर इकाई के दारा सिंह बने बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज 3738 के राष्ट्रीय अध्यक्ष | Dara Singh became national president of Buxar Rajput Kshatriya Samaj | Patrika News

पहली बार उसलापुर इकाई के दारा सिंह बने बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज 3738 के राष्ट्रीय अध्यक्ष

locationबिलासपुरPublished: Nov 23, 2020 04:29:08 pm

Submitted by:

CG Desk

– दारा सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी अशोक सिंह से 17 वोटों से विजय हुए .

baksar.jpg
बिलासपुर। बक्सर राजपूत क्षत्रिय सामाज 3738 में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। उसलापुर इकाई के दारा सिंह राजपूत 17 वोटों से जीत दर्ज कर बक्सर राजपूत क्षत्रिय सामाज 3738 के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए। यह पहला मौका है जब उसलापुर इकाई का कोई सदस्य समाज के इस पद पर निवाचित हुए हैं।
राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन क्रमांक 3738 का केन्द्रीय चुनाव ग्राम हथनिकला में आयोजित हुआ। सोमवार को 155 ग्राम प्रमुखों ने चुनाव में अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें उसलापुर के दारा सिंह राजपूत को 59 वोट मिले, नवागढ़ के अशोक सिंह राजपूत को 42 वोट मिले, खमरिया परिक्षेत्र के मनोज सिंह राजपूत को 28 वोट मिले। कवर्धा के नरेश सिंह राजपूत को 21 वोट मिले वहीं रायपुर के प्रकाश सिंह को 5 वोट मिले। इस तरह उसलापुर निवासी दारा सिह राजपूत 17 मतों से विजय हुए। उनके निकटतम प्रत्याशी अशोक सिह राजपूत नवागढ़ परिक्षेत्र रहे।
चुनाव में 82 गांवों के प्रमुख तथा पूरे छत्तीसगढ़ से बक्सर राजपूत क्षत्रिय सामाज के सदस्यों की उपस्थिति रही। शासन की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार सारी व्यवस्था की गई थी जिसमें मुख्य रूप उसलापुर इकाई अध्यक्ष केदार सिह ठाकुर, गोपी सिह राजपूत, बिहारी प्रताप सिह राजपूत, शिव राजपूत, ज्ञान सिह राजपूत, दीप सिह राजपूत, पोषण राजपूत शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो