झूठी कम्पनी बना कर लिया इलेक्ट्रीक स्कूटर का आर्डर दिल्ली की कम्पनी ने, दुकानदार से की 10 लाख 84 हजार की ठगी
electric scooter इलेक्ट्रानिक स्कूटर का व्यापार मुनाफा कनाने व्यापारी ने लगाए 10 लाख 84 हजार हो गया ठगी का शिकार
व्यापारी ने कहा या तोो स्कूटर दो या फिर मेरे रुपए लौटा दो, ठगों ने कहां स्कूटर देंगे लेकिन नहीं दिया। शिकायत पर अपराध दर्ज
बिलासपुर
Published: March 11, 2022 12:38:05 am
बिलासपुर. दिल्ली की इलेक्ट्रानिक स्कूटर electric scooter कम्पनी ने रतनपुर के दुकानदार से 20 स्कूटर का आर्डर लिया। माह भर के अंदर स्कूटर की डिलेवरी करने का झांसा दिया और 3 लाख 50 हजार एडवांस ले लिया। उसके बाद मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बना 7 लाख 24 हजार लिए। रुपए लेने के बाद भी कम्पनी के चारों पार्टनर ने स्कूटर नहीं भेजा। दुकानदार नोयडा जाकर बात की तो आरोपियों ने रुपए देने के नाम पर दिन दिन भर बैठा कर रखा। पीडि़त ने रतनपुर थाने पहुंच कर मालमे की शिकायत की है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार बस स्टैण्ड रतनपुर निवासी बी लेनिन कुमार पिता बीव्ही प्रसाद (37) की साई सर्विसेस नाम से टीव्हीएस मोटर का शो रूम है। बी लेनिन ने अपने मित्र संजय कौशिक के साथ electric scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री करने नया काम शुरू करना चाहता था। आनलाइन वेबसाईड के माध्यम से दोनों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली एसकेएस इलेक्ट्रा प्रायईवेट लिमिटेड कम्पनी दिल्ली से सम्पर्क किया। कंपनी डारेक्टर अंशुमन पाण्डेय, कुसुम मिश्रा से बात कर 20 इलेक्ट्रिक स्कूटर का आर्डर 10 लाख 84 हजार 287 रूपए का आर्डर दिया। आर्डर में तय शर्तो के अनुसार 3 लाख 50 हजार एंडवास व बची हुई रकम गाडियो के डिलवरी के पहले देने की बात तय हुई थी। बी लेनिन कुमार ने एडवांस भेज दिया इस नवरात्र के समय गाडियो की डिलवरी होनी थी लेकिन इलेट्रानिक स्कूटर नहीं पहुंचा तो दुकानदार ने अंशुमन पाण्डेय व सुरेश से फ ोन कर बात पर कम्पनी संचालक गोल मोल जवाब दे रहा था। वही अन्य डायरेक्टर भी स्कूटर देने पर टाल मोटल कर रहे थे। इस दौरान अंशुमन पांडेय मेडिकल इमरजेंसी बताकर बचे हुए 7 लाख 34 हजार 287 रूपए भी आन लाइन भेज दिया। इसके बाद भी डायरेक्टर ने स्कूटर नहीं भेजा। डायरेक्टर ने बी लेनिन कुमार को electric scooter इलेक्ट्रानिक स्कूटर की फोटो व वीडिय़़ों भेज दिया। लेकिन स्कूटर नहीं भेजा। पीडि़त अपने साथी के साथ दिल्ली पहुंचा जहां उसे कम्पनी नहीं मिली। किसी तरह पता तलाश कर नोयडा में एसकेएस इलेक्ट्रा प्राइवेट लिमिटेंड कम्पनी खोजते हुए पहुंचा। वहां भी आरोपियों में से एक सुरेश दोनों को दिन भर बैठा कर रखा और रुपए अभी आ रहे कहते कहते दुकान बंद कर चला गया। दूसरे दिन पहुंचा तो कम्पनी खुली ही नहीं। आरोपियों की हरकत से परेशान होकर पीडि़त बी लेनिन कुमार ने रतनपुर थाने में शिकयात की है। पुलिस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

झूठी कम्पनी बना लिया इलेक्ट्रीकस्कूटर का आर्डर दिल्ली की कम्पनी ने, दुकानदार से 10 लाख 84 हजार की ठगी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
