scriptपानी निकासी में बाधक बने 20 चबूतरों को विवाद के बाद ढहाया, विरोध करते रहे व्यापारी | Demolished drain in municipal Corporation | Patrika News

पानी निकासी में बाधक बने 20 चबूतरों को विवाद के बाद ढहाया, विरोध करते रहे व्यापारी

locationबिलासपुरPublished: Jan 26, 2018 11:58:50 am

Submitted by:

Amil Shrivas

निकासी ठप होने से बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या होती है।

nagar nigam
बिलासपुर . नाले-नालियों की सफाई के लिए भी अब अतिक्रमण निवारण अमले की जरूरत पड़ रही है। निगम के अतिक्रमण निवारण अमले ने हंगामा और विवाद के बाद भी निकासी में बाधक 20 व्यवसायियों की दुकानों के सामने के चबूतरे और सीढिय़ों को ढहा दिया। गुरुनानक चौक तोरवा में नाले के ऊपर स्लैब ढलवाकर दुकानदारों ने चबूतरे और सीढिय़ां बनवा ली है, जिसके कारण नाले की सफाई का कार्य नहीं हो पा रहा है और निकासी ठप होने से बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या होती है। सफाई के अभाव में नाले से बदबू आ रही है। लगतार शिकायत मिलने पर जब निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने स्वास्थ्य अधिकारी और इंजीनियरों को कार्रवाई करने के लिए कहा तो सभी ने व्यवसायियों द्वारा विवाद करने का हवाला देकर हाथ खड़ा कर दिया।
READ MORE : झीरम जांच आयोग की सुनवाई, 29 जनवरी को लिया जाएगा निर्णय

निगम आयुक्त ने अतिक्रमण निवारण अधिकारी प्रमिल कुमार शर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए और सेनेटरी इंस्पेक्टर को खड़े होकर जहां दिक्कत है वहां तोडफ़ोड़ करने निर्देश दिए। आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण निवारण अधिकारी जब मौके पर पहुंचे मेडिकल स्टोर्स संचालक समेत आसपास के व्यवसायियों ने हो हंगामा कर कार्रवाई का विरोध किया और मारपीट की नौबत आ गई। अतिक्रमण निवारण अधिकारी ने जब चेतावनी दी व्यवसायी शांत हो गए इसके बाद एक्सीवेटर लगाकर दुकानों के सामने चबूतरे और सीढिय़ों को ढहाया गया। चौक के आगे नाले के ऊपर बने स्लैब में से सेनेटरी इंस्पेक्टर द्वारा बताए गए जगह तक चेंबरों के हटवाकर सफाई के लिए खोल गया।
आयुक्त ने लिया जायजा : विवाद की सूचना पर निगम आयुक्त मौके पर पहुंचे उन्होंने तोरवा चौक पर चल रहे तोडफ़ोड और सफाई कार्य का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो