डीजल चोरों के आतंक से दहशत... जान से मारने की धमकी देकर ट्रक ड्राइवर को लूटा, पुलिस कर रही पड़ताल
बिलासपुरPublished: Nov 20, 2023 12:21:06 pm
Crime News: रायगढ़ से सरिया, लोहा व गिट्टी लोडकर भोपाल जा रहा ट्रेलर चालक पाराघाट टोल प्लाजा के पास लूट का शिकार हो गया।


डीजल चोरों के आतंक से दहशत... जान से मारने की धमकी देकर ट्रक ड्राइवर को लूटा, पुलिस कर रही पड़ताल
बिलासपुर। Crime News: रायगढ़ से सरिया, लोहा व गिट्टी लोडकर भोपाल जा रहा ट्रेलर चालक पाराघाट टोल प्लाजा के पास लूट का शिकार हो गया। कार सवार 3 से 4 नकाबपोश लुटेरों ने लोहे के सरिया से जान से मारने की धमकी देकर 275 लीटर डीजल लूट कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस अपराध दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।