script

कुलियो व जरूरतमंदो को किया गया राशन व अन्य सामान का वितरण

locationबिलासपुरPublished: Apr 01, 2020 10:01:13 pm

Submitted by:

Kranti Namdev

रेलवे परिक्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान जरुरतमंदो का खाद्यान समाग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण समाजसेवी संस्था व रेलवे के स्टेशन मास्टर, यार्ड मास्टर व टीएनसी विभाग के लोगो कर रहे है।

निराश निराश्रित मजदूरों को वितरित हो रहा भोजन और राशन

निराश निराश्रित मजदूरों को वितरित हो रहा भोजन और राशन


बिलासपुर. रेलवे परिक्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान जरुरतमंदो का खाद्यान समाग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण समाजसेवी संस्था व रेलवे के स्टेशन मास्टर, यार्ड मास्टर व टीएनसी विभाग के लोगो कर रहे है। बुधवार को भी रेलवे स्टेशन परिसर में कुलियों के उन परिजनो को खाद्यान का वितरण किया गया जो किसी कारण से बिलासपुर से बाहर फसे हुए है। वही उनके परिवार के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है। कुलियों के परिजनों को राशन के साथ ही दूध, ब्रेड, जरुरत की वस्तुओं को प्रदान किया गया है। बुधवार को ऐसे 4 परिवार व अन्य 40 कुलियों के परिवार की रेलवे अधिकारियों ने सहायता की । सीनियर डीसीएम व उनके स्टाफ ने 130 कुलियों को राशन समाग्री का वितरण किया। गौौौरतलबब है कि लोक डाउन के बाद गरीबो की रोजी रोटी का संकट आ गया था। कुुलीयो का रोजगार छिन जानेे से खाने पीीने के लालेे पड़ गए थे

ट्रेंडिंग वीडियो