पुलिस के अनुसार सुबह लगभग 11.30 बजे लिंक रोड में स्वदेशी प्लाजा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार निर्माणाधीन कमिर्शयल काम्प्लेक्स में काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया। दुर्घटना में काम रही 50 वर्षीय सरस्वती पोर्त पति फिरत राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं काम कर रहे 8 मजदूर श्याम सुंदर (45), भोली पटेल (35), रानी (19), रत्ना पटेल (18), अभय पटेल (22), संजू पोर्ते (19), रामलाल (50) निवासी फरहदा सीपत, रमशीला साहू (55) निवासी केकसी जोधरा मस्तूरी चपेट में आने से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ओवरटेक करते जीप से भिड़ी कार, एक की मौत और चार घायल दुर्घटना के बाद मौके पर माहौल गरमा गया और आक्रोशित लोगों ने कार चालक को निकाल कर पीटना शुरू कर दिया। दुर्घटना की जानकारी लगते ही एसएसपी पारूल माथुर के साथ ही पुलिस महकमा भी पहुंच गया। चालक से बात करने पर पता चला की वह 17 वर्षीय किशोर है। पुलिस किशोर को अभिरक्षा में लेकर धारा 304 ए के तहत आगे की कार्रवाई की कार्रवाई कर रही है।
कुत्ता स्टेयरिंग पर चढ़ गया इससे हुई गाड़ी अनियंत्रित
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि भारतीय नगर अयप्पा मंदिर के पास रहने वाले 17 वर्षीय किशोर रहता है व उनके पिता एसीसीएलकर्मी शरद राजेश हेनरी है। वह डीएवी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। रविवार सुबह अपने कुत्ते को लेकर डॉग हास्पिटल में ईलाज करवाने पहुंचा था। वापसी के दौरान बगल में बैठा कुत्ता स्टेयरिंग के ऊपर चढ़ गया इससे कार अनिंत्रित हो गई, जिससे चलते यह हादसा हो गया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि भारतीय नगर अयप्पा मंदिर के पास रहने वाले 17 वर्षीय किशोर रहता है व उनके पिता एसीसीएलकर्मी शरद राजेश हेनरी है। वह डीएवी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। रविवार सुबह अपने कुत्ते को लेकर डॉग हास्पिटल में ईलाज करवाने पहुंचा था। वापसी के दौरान बगल में बैठा कुत्ता स्टेयरिंग के ऊपर चढ़ गया इससे कार अनिंत्रित हो गई, जिससे चलते यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : Viral: ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान, वीडियो हो रहा वायरल एसएसपी बिलासपुर पारूल माथुर ने कहा, नाबालिग ने दुर्घटना कारित किया है। मामले में धारा 304 ए के तहत कार्रवाई की जा रही है। यातायात अधिनियम के तहत अभिभावकों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। वही निर्माण सामाग्री सड़क किनारे रखने वालों के खिलाफ नगर निगम के साथ मिलकर अभियान की शुरूवात की जाएगी।