रतनपुर थाने में आग लगने की वजह से वहां खड़ी दर्जनों गाडियां खाक हो गईं। दमकल की गाड़ियां आग में जुटी हैं।
बिलासपुर
Published: June 01, 2022 07:26:00 pm
बिलासपुर। रतनपुर थाने में आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग की वजह से बड़ी संख्या में वहां खड़ी गाड़ियां जलकर खाक हो गई। शहर के दमकल की गाडी में खराबी की वजह से वह समय पर घटनास्थल नहीं पहुँच सकीं, जिस वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। उक्त मामले की सुचना मिलते ही बिलासपुर से दमकल की गाड़ियां ने वहां तालाब किया। फिलहाल घटना के पीछे के कारण का पता नहीं सका है। थाने से आग की लपटें देख कर आस-पास के लोग भी देह्सतगर्द हो गए और थाने में भीड़ जुटने लगी। आग की लपटें इतनी तीव्र थी की थाने से सटे हुए इलाकों से आसानी से लपटें और धुएं के गुब्बारे को देखा जा सकता था। दमकल की गाड़ियां आग में काबू पाने के प्रयासों में जुटी हैं। गर्मी की वजह से आग के तेज़ी से फैलने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के रतनपुर थाने में जप्ती और अन्य लंबित प्रकरणों में खड़ी दो पहिया वाहनों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। मौके पर मौजूद जवानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, गाड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए जवानों ने बाल्टियों में भरकर पानी का छिड़काव किया। शहर में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में खराबी की वजह से वे भी समय पर नहीं पहुँच सकीं। जिसके बाद थाना परिसर में आग की लपटें उठने लगी। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अभी तक इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें