बिलासपुरPublished: Nov 02, 2021 09:15:31 pm
CG Desk
भूपेश बघेल के एक बयान पर डॉ.रमन सिंह ने कहा कि जब मैं बड़े पद में था तब भूपेश राजनीति की एबीसीडी सीख रहे थे। तीन बार मुख्यमंत्री रहने के पहले हम केंद्र में मंत्री रह चुके हैं।
बिलासपुर. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब फिल्मी अंदाज में दिया। उन्होंने कहा जब भूपेश बघेल राजनीति की एबीसीडी सीख रहे थे उस समय वे केंद्र में मंत्री थे। इसलिए डॉक्टर रमन को अपनी पूछपरख के लिए भूपेश बघेल की आवश्यकता नहीं है। पहले वो अपनी कुर्सी बचा लें, यही बड़ी बात है।