बिलासपुर

ओवर कांफिडेंस में चालक ने बस को खाई में भगाया तेज रफ्तार में फिर हुआ कुछ ऐसा की दो की गई जान, एक ने गवाया पैर, 36 हो गए घायल

– प्रयागराज से लौट रही बस केंदा घाटी के पास अनिंयत्रित होकर पल्टी, 2 की मौत- दुर्घटना में घायलो की संख्या 36 के पार, घाटी में तेज रफ्तार बस को नियंत्रित नहीं पाया चालक

बिलासपुरOct 21, 2023 / 11:44 am

Kranti Namdev

ओवर कांफिडेंस में चालक ने बस को खाई में भगाया तेज रफ्तार में फिर हुआ कुछ ऐसा की दो की गई जान, एक न गवाया पैर, 36 हो गए घायल

बिलासपुर. प्रयागराज से दुर्ग जा रही बस सीजी बंजारी घाट के पास तेज अनियंत्रित होकर 15 फिट खाई से गिर कर पलट गई, दुर्घटना सुबह 5.45 मिनट की है। सूचना के बाद रतनपुर पुलिस, केंदा चौकी व बेलगहना चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलो को उपचार के लिए तत्काल रतनपुर, कोटा व पेंड्रा के जिला हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। घायलो में दो की मौत हो गई, व एक महिला का पैर कट गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ozpo9
डायमंड बस सर्विस मऊगंज सिद्धिकी टेवर्ल्स की बस संख्या सीजी 17 एफ 0562 प्रयाग राज से दुर्ग के लिए आ रही थी। कारीआम घाटी को पार करने के बाद चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए गाड़ी को भगाने लगा। बंजारी घाट के आखरी मोड के पास सुईधार के पास बस अनियंत्रित होकर 15 फिट नीचे गिरी और पल्ट गई। दुर्घटना की जानकारी लगते ही बेलगहना चौकी प्रभारी अनिल अग्रवाल, केंदा चौकी प्रभारी अशोक मिश्रा व रतनपुर प्रभारी देवश सिंह राठौर मौके पर पहुंच गए।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ozpoc
घायलो को उपचार के लिए गैरेला पेंडा मरवाही जिला हॉस्पिटल, कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व रतनपुर थाने लाया गया। दुर्घटना में पटेहरा जिला मउगंज मध्यप्रदेश निवासी पुष्पेंद्र पिता मोतीलाल पटेल (45) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राजू पिता नीलकंठ निर्मलकर (35) निवासी ग्राम नरियरा जिला जांजगीर चांपा ने रतनपुर हॉस्पिटल पहुंचने के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मृतक का शव रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रखा गया है। गंभीर रूप से घायल 19 मरीजो को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। मामूली चोट लगने वालो का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ozpod
महिला का कटा पैर

बंजारी घाट के पास हुई दुर्घटना में झूरेहरा थाना जिला मउगंज मध्यप्रदेश निवासी शिववती पति बदलू प्रजापति (40) का दाहिना पैर कट कर अलग हो गया था। घायल को पेंड्रा जिला हॉस्पिटल से उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ozpog
पेंड्रा जिला अस्पताल में यह मरीज है भर्ती
टेकराम पिता बोधूराम यादव (35) निवासी टेमरी मानाकेम्प रायपुर, धन्नू पिता सुखराम यादव(48) धरमपुरा मानाकेम्प रायपुर, मीना पति सुशील गुप्ता (36) बडहुना कमजी जिला सिधी मध्यप्रदेश, विष्णु पिता कार्तिक यादव (66) धरमपुरा मानाकेम्प रायपुर, विरेंद्र पुरी पिता लक्ष्मण दास (33) कंचडा पेंड्रा जिला जीपीएम, अरूण पिता सोहनलाल पनिका (18) मुरमुख पेंड्रा जिला जीपीएम, सेफारी पिता अम्मा प्रुस्टे (23) महतीपाड़ा सुंदरगढ़ ओडिशा, आशीष पिता अजय कुमार पाठक (25) निरंजन पार्क नजबगढ़ जिला द्वारिका दिल्ली, विनय पिता दंशनारायण सिंह (23) वाराणसी, विद्याचरण पिता रामविलास केंवट (26) धमलपुरा गिधौरी जिला बलौदा बाजार व सिवानी पिता विरेन्द्र दुबे (28) निवासी गोपीगंज जिला भदौडी उत्तर प्रदेश
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ozpoj
रतनपुर व कोटा में भर्ती है यह घायल

सोनू पिता झाले कोल (25) निवासी पुरी मध्यप्रदेश, डोगरलाल पिता गर्जन सिंह कैवर्त (73) निवासी मुडपाथ बलौदा बाजार, लवकुश पिता लल्लू कोल (17) निवासी नईगढ़ी जिला रीवा मध्यप्रदेश, पूर्णानंद पिता रमाशंकर मिश्रा (33) ग्राम बखोर अमलिया सीधी मध्यप्रदेश का कोटा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार चल रहा है। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती घायलो में प्रमिला पति महेन्द्र प्रसाद (28) निवासी सरकंडा बिलासपुर, मो. इसराईल पिता अजीम अब्दुला (50) निवासी इलाहाबाद, शंकर पिता भगवान (37) निवासी मउगंज मध्यप्रदेश,
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ozpom
शकुंतला पति धरमराय (65), विरेन्द्र पिता धरम राय (40) निवासी सिधी मध्यप्रदेश, ओमप्रकाश पिता राजेन्द्र (41) भिलाई छ.ग ( बस चालक ), अरबाज पिता मो जुबेर खान (20) निवासी इलाहाबाद, अर्जुन पिता रामगुलाल निर्मलकर (50) नरियरा जिला जांजगीर चांपा, ओमप्रकाश पिता सरस्वती (20) निवासी नरियरा जिला जांजगीर चांपा, प्रमोद पिता हीरालाल (22) निवासी सीधी मध्यप्रदेश, योगेन्द्र पिता मोहनलाल (19) सीधी मध्यप्रदेश,
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ozpoo
लालसा पिता सहदेव साकेत (19) सीधी मध्यप्रदेश, धरमराज पिता रामनरेश (22) सिधी मध्यप्रदेश, मनोज कुमार पिता द्वारका (55) सिधी मध्यप्रदेश, जुब्राइल पिता भैया खान (50) रीवा मध्यप्रदेश, राज करण पिता भोई लाल (24), राकेश पिता शंकर (33) निवासी रीवा, संदीप पिता राजकुमार (18) निवासी रीवा व ताले खान पिता गुलशेर खान (16) निवासी सबैचा थाना अमलिया जिला सिधी मध्यप्रदेश का उपचार चल रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ozpoq
दुर्घटना की जानकारी लगते ही थानों की पुलिस व राहत दल मौके पर पहुंच गए थे। एक की मौत मौके पर हो गई थी, दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया। 26 घायलो को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए लाया गया था, इनमें से 18 को सिम्स रेफर किया गया है।
अर्चना झा, एएसपी ग्रामीण

Hindi News / Bilaspur / ओवर कांफिडेंस में चालक ने बस को खाई में भगाया तेज रफ्तार में फिर हुआ कुछ ऐसा की दो की गई जान, एक ने गवाया पैर, 36 हो गए घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.