scriptबारिश ने किरकिरा किया दशहरा का मज़ा, रावण भी नहीं बच पाया भीगने से | Dussehra 2019: Ravana statute destroyed by rain | Patrika News

बारिश ने किरकिरा किया दशहरा का मज़ा, रावण भी नहीं बच पाया भीगने से

locationबिलासपुरPublished: Oct 08, 2019 05:21:10 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

अब जल्दी में की जा रही व्यवस्था (Dussehra 2019)

बारिश ने किरकिरा किया दशहरा का मज़ा, रावण भी नहीं बच पाया भीगने से

बारिश ने किरकिरा किया दशहरा का मज़ा, रावण भी नहीं बच पाया भीगने से

बिलासपुर। (Chhattisgarh Ravana Dahan) दशहरा के दिन लोग शाम होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। शाम के समय बिलासपुर में दशहरा पर्व पर विभिन्न आयोजन होते हैं। लाखों लोगों की भीड़ शहर आती है और अनेक जगहों पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। (Dussehra 2019) लेकिन दोपहर में अचानक हुई बारिश ने कहीं न कहीं दशहरा का मजा किरकिरा कर दिया है। जहाँ दशहरा का बाजार लगने में दिक्कतें आ रहीं हैं तो वहीँ बारिश से रावण के पुतले भी भीग गए हैं। उनके अंदर लगे पटाखों को भी अब बदला जा रहा है। पुलिस लाइन में लगे रावण को बारिश से बचाने के लिए छोटा रेनकोट भी पहनाया गया हालांकि इससे सिर्फ उसका सिर ही भीगने से बच पाया है। मौसम के इस बदलाव से दशहरा समितियां चिंतित हैं और अब कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उचित प्रयास किये जा रहे हैं। (Vijaya Dashmi)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो