scriptEarlier neighbor used to disturb by throwing water, on giving explanat | पहले पानी फेक कर करता था पडोसी परेशान, समझाइस देने पर तलवार लहराते हुए दे रहा धमकी | Patrika News

पहले पानी फेक कर करता था पडोसी परेशान, समझाइस देने पर तलवार लहराते हुए दे रहा धमकी

locationबिलासपुरPublished: Aug 28, 2023 11:38:10 pm

Submitted by:

Kranti Namdev

- शिक्षक को तलवार दिखा कर पडोसी कर रहा परेशान, वीडियो हुआ वायरल

- पीडित शिक्षक की गुहार के भी पडोसी पर नहीं हो रही कार्रवाई , कलेक्टर भी लगा चुका है गुहार

Earlier neighbor used to disturb by throwing water, on giving explanat
पहले पानी फेक कर करता था पडोसी परेशान, समझाइस देने पर तलवार लहराते हुए दे रहा धमकी
बिलासपुर. तलवार दिखा कर धमका रहा यह व्यक्ति हेमूनगर निवासी बाबू बंगाली है, जिसके आंतक से शिक्षक प्रवीण कुमार और उसका पूरा परिवार आतंकित व परेशान हैं। हाथ में तलवार दिखा कर मारने की धमकी दे रहे, इस शक्स की शिकायत पीड़ित शिक्षक कई महिनों से कर रहा है, पूर्व थाना प्रभारी से लेकर वर्तमान थाना प्रभारी के सामने गुहार लगाने के बाद पीड़ित ने कलेक्टर से भी गुहार लगाई है। बावजूद इसके शिक्षक को राहत नहीं मिल पाई है। पीड़ित की माने तो हथियार बंद सनकी के हमले से जिस दिन कोई आहत होगा, शायद उसी दिन प्रशासन व पुलिस विभाग होश में आएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.