scriptभारी वर्षा का प्रभाव सारनाथ एक्सप्रेस रद्द बरौनीं गोंदिया का मार्ग बदला | Effect of heavy rains, Sarnath Express canceled, Barauni Gondia divert | Patrika News

भारी वर्षा का प्रभाव सारनाथ एक्सप्रेस रद्द बरौनीं गोंदिया का मार्ग बदला

locationबिलासपुरPublished: Oct 05, 2019 12:41:16 pm

Submitted by:

Kranti Namdev

उतर पूर्व रेलवे के बनारस रेल मंडल में हो रही बारिश के चलते रेलवे ट्रैक में पानी भर गया है।

Train

Train

बिलासपुर. उतर पूर्व रेलवे के बनारस रेल मंडल में हो रही बारिश के चलते रेलवे ट्रैक में पानी भर गया है। पानी भराव को देखते हुए रेलवे ने शनिवार को छपरा से चलने वाली (15159) छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। वही 6 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली (15160) दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। ट्रैक में जल भराव को स्थिति को देखते हुए रेलवे ने (15231) बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चला रही है।

वासेबल एप्रोन निर्माण तीन ट्रेन हुई रद्द
बिलासपुर. एसईसीआर के नागपुर रेल मंडल के गोंदिया रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नं. 3 में वासेबल एप्रोन का निर्माण रेलवे 11 से 14 अक्टूबर तक करने जा रहा है। कार्य को समय पर पूरा करने ब्लॉक के दौरान रायपुर से गोंदिया के बीच चलने वाली 3 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है। रद्द ट्रेनों में 68723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू, 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू व 68721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू दुर्ग व डोगरगढ़ के बीच रद्द रखी गई है।
रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो