बिलासपुर

हार्निया के दर्द से परेशान बुजुर्ग ने लगाई फांसी, सुसाइडल नोट में बच्चों सहित पत्नी से मांगी माफी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें बुजुर्ग ने सभी से माफी मांगते हुए माफ करने की बात लिखी है। सिंधी कॉलोनी बलराम टॉकीज के पास रहने वाले बजरंग लाल यादव पिता गोवर्धन (57) हार्निया की बीमारी से ग्रसित था।

बिलासपुरDec 03, 2020 / 10:44 pm

Karunakant Chaubey

हार्निया के दर्द से परेशान बुजुर्ग ने लगाई फांसी, सुसाइडल नोट में बच्चों सहित पत्नी से मांगी माफी

बिलासपुर. सिंधी कॉलोनी बलराम टॉकीज के पास रहने वाले बुजुर्ग ने बीमारी से परेशान होकर मोपका धानमंडी के पास झाडिय़ों के बीच गमछे का फंदा बना आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें बुजुर्ग ने सभी से माफी मांगते हुए माफ करने की बात लिखी है।

सिंधी कॉलोनी बलराम टॉकीज के पास रहने वाले बजरंग लाल यादव पिता गोवर्धन (57) हार्निया की बीमारी से ग्रसित था। बजरंग ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने अपनी बीमारी का काफी उपचार कराया यहां तक की डॉक्टरों के कहने पर ऑपरेशन भी करा लिया।

बावजूद इसके हानिया के दर्द से वह काफी परेशान रहा करता था। रह रहकर उठने वाला दर्द सहना उसके लिए असहनीय हो चुका है। दर्द अब बर्दास्त करने की शक्ति न होने की वजह से यह कदम उठा रहा है। पत्नी व परिवार के सभी सदस्यों से अपने इस हरकत के लिए माफी मांगते हुए क्षमा करने की बात लिखी है। सरकंडा पुलिस सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

Home / Bilaspur / हार्निया के दर्द से परेशान बुजुर्ग ने लगाई फांसी, सुसाइडल नोट में बच्चों सहित पत्नी से मांगी माफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.