scriptमुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री का मरवाही में तूफानी प्रचार, भूपेश तीन व रमन लेंगे दो सभा | Election campaign of Chief Minister and former CM in Marwahi | Patrika News

मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री का मरवाही में तूफानी प्रचार, भूपेश तीन व रमन लेंगे दो सभा

locationबिलासपुरPublished: Oct 27, 2020 06:37:48 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे एकलव्य हाईस्कूल प्रांगण डोंगरिया में तथा 1.30 बजे कोडगार (पेन्ड्रा) में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद जोगीसार (गौरेला) में दोपहर 3 बजे हाईस्कूल मैदान में उनकी सभा रखी गई है।

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29, 30 व 31 अक्टूबर को तीन दिन मरवाही में चुनाव प्रचार करेंगे और इस दौरान वे मरवाही में दो चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही वे मध्यप्रदेश में भी एक सभा लेंगे। इससे एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 28 से 30 अक्टूबर तक जनसंपर्क और दो सभा लेंगे। भाजपा 28 को एक महिला सम्मेलन भी कराने जा रही है।

गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे एकलव्य हाईस्कूल प्रांगण डोंगरिया में तथा 1.30 बजे कोडगार (पेन्ड्रा) में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद जोगीसार (गौरेला) में दोपहर 3 बजे हाईस्कूल मैदान में उनकी सभा रखी गई है। मुख्यमंत्री अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगे। 30 अक्टूबर को दोपहर दोपहर 12 बजे वे जैतहरी, अनूपपुर (मध्यप्रदेश) में सभा लेंगे।

चुनाव में तीन डाक्टर और एक बायो टेक्नोलॉजी में पीजी हैं उम्मीदवार, किसी एक के सर पर सजेगा जीता का ताज

इसके बाद दोपहर 1.30 बजे बस्तीबगरा (गौरेला) के हाईस्कूल ग्राउन्ड में चुनावी सभा रखी गई है। मरवाही इलाके के लोहारी ग्राम में पेट्रोल पम्प के पास उनकी सभा दोपहर 3 बजे रखी गई है। शाम 4.15 बजे वे मनेन्द्रगढ़ प्रस्थान करेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री दानीकुंडी (मरवाही) के हाईस्कूल ग्राउंड में तथा 1.30 बजे नवागांव पेन्ड्रा के हाईस्कूल ग्राउन्ड में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। वे दोपहर 3 बजे रायपुर प्रस्थान करेंगे।

29, 30 को डॉ. रमन सहित अनेक दिग्गज भिड़ेंगे मरवाही चुनाव प्रचार में

मरवाही विधानसभा उप-चुनाव को कांटे की टक्कर बनाने में भाजपा कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। कांग्रेस के सारे दिग्गज नेताओं की तरह भाजपा के नेताओं का भी 28 से लेकर 30 अक्टूबर तक यहां धुआंधार जनसम्पर्क व जनसभाओं का कार्यक्रम है। दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी चुनावी सभाएं लेंगे।

भाजपा का महिला सम्मेलन मंदिरपारा कुदरी में 28 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय इसमें मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, रामविचार नेताम, सरोज पांडेय, विभा राव, शालिनी सिंह राजपूत, पूजा विधानी, हर्षिता पांडेय सम्मेलन में शामिल होंगी। 29 एवं 30 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का दो दिन लगातार मरवाही में चुनावी सभाओं का कार्यक्रम है। उनकी सभाओं का स्थान तय किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो