scriptचोरी करते मालिक ने कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले | employee caught red-handed Stealing,owner handed over to police | Patrika News

चोरी करते मालिक ने कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

locationबिलासपुरPublished: Dec 05, 2020 12:10:22 am

Submitted by:

CG Desk

गोदाम का शटर खुला देख उसने अंदर झाका तो उसके दो कर्मचारी सुमित मरकाम व सुनील यादव सीमेंट चोरी कर रहे थे। दोनों को रंगेहाथ पकड़ दुकान संचालक ने पुलिस के हवाले किया है।

व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार, दो अवैध तमंचे व चोरी की एक बाइक बरामद

व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार, दो अवैध तमंचे व चोरी की एक बाइक बरामद

बिलासपुर. हार्ड वेयर दुकान में लगातार सीमेंट व अन्य सामान चोरी की आशंका पर दुकान संचालक रात में गोदाम पहुंच गया। गोदाम का शटर खुला देख उसने अंदर झाका तो उसके दो कर्मचारी सुमित मरकाम व सुनील यादव सीमेंट चोरी कर रहे थे। दोनों को रंगेहाथ पकड़ दुकान संचालक ने पुलिस के हवाले किया है।
पुलिस के अनुसार चकरभाठा स्थित हार्डवेयर दुकान संचालक रमेश कुकरेजा पिता धाधूमल (५५) निवासी वार्ड नं. ७ में रहता है। रमेश को शंका थी कि उसके गोदाम से सामान चोरी हो रहा है। शंका के आधार पर शुक्रवार को तड़के ३ बजे वह पैदल ही अपने गोदाम तक पहुंचा तो देखा एक बिना नम्बर प्लेट लगी ऑटो खड़ी है, वहीं गोदाम का ताला भी खुला हुआ है।
कुछ देर रुक कर रमेश देखता रहा तो पता चला कि उसके दुकान के ही दो कर्मचारी सुमित मरकाम पिता राम लाल (23) व सुनील पिता गोकुल यादव (23) झल्फा हिर्री निवासी गोदाम से एसीसी सीमेंट चोरी कर रहे थे। दोनों को रंगेहाथ पकड़ा। ऑटो में देखने पर पता चला कि दोनों ने 20 बोरी सीमेंट चोरी कर किसी को बेचने ले जा रहे थे। रमेश कुकरेजा ने दोनों को चकरभाठा पुलिस के हवाले किया है।
दुकान संचालक ने पुलिस को बताया कि लगभग 8 माह पूर्व उसके गोदाम की चाबी गुम हो गई थी उस दौरान उसने डुप्लीकेट चाबी बनवाई थी। गोदाम से सामान चोरी की आशंका पर वह अचानक गोदाम पहुंचा तो पाया कि उसकी शंका सही थी। चकरभाठा पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो