बिलासपुर

चोरी करते मालिक ने कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

गोदाम का शटर खुला देख उसने अंदर झाका तो उसके दो कर्मचारी सुमित मरकाम व सुनील यादव सीमेंट चोरी कर रहे थे। दोनों को रंगेहाथ पकड़ दुकान संचालक ने पुलिस के हवाले किया है।

बिलासपुरDec 05, 2020 / 12:10 am

CG Desk

व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार, दो अवैध तमंचे व चोरी की एक बाइक बरामद

बिलासपुर. हार्ड वेयर दुकान में लगातार सीमेंट व अन्य सामान चोरी की आशंका पर दुकान संचालक रात में गोदाम पहुंच गया। गोदाम का शटर खुला देख उसने अंदर झाका तो उसके दो कर्मचारी सुमित मरकाम व सुनील यादव सीमेंट चोरी कर रहे थे। दोनों को रंगेहाथ पकड़ दुकान संचालक ने पुलिस के हवाले किया है।
पुलिस के अनुसार चकरभाठा स्थित हार्डवेयर दुकान संचालक रमेश कुकरेजा पिता धाधूमल (५५) निवासी वार्ड नं. ७ में रहता है। रमेश को शंका थी कि उसके गोदाम से सामान चोरी हो रहा है। शंका के आधार पर शुक्रवार को तड़के ३ बजे वह पैदल ही अपने गोदाम तक पहुंचा तो देखा एक बिना नम्बर प्लेट लगी ऑटो खड़ी है, वहीं गोदाम का ताला भी खुला हुआ है।
कुछ देर रुक कर रमेश देखता रहा तो पता चला कि उसके दुकान के ही दो कर्मचारी सुमित मरकाम पिता राम लाल (23) व सुनील पिता गोकुल यादव (23) झल्फा हिर्री निवासी गोदाम से एसीसी सीमेंट चोरी कर रहे थे। दोनों को रंगेहाथ पकड़ा। ऑटो में देखने पर पता चला कि दोनों ने 20 बोरी सीमेंट चोरी कर किसी को बेचने ले जा रहे थे। रमेश कुकरेजा ने दोनों को चकरभाठा पुलिस के हवाले किया है।
दुकान संचालक ने पुलिस को बताया कि लगभग 8 माह पूर्व उसके गोदाम की चाबी गुम हो गई थी उस दौरान उसने डुप्लीकेट चाबी बनवाई थी। गोदाम से सामान चोरी की आशंका पर वह अचानक गोदाम पहुंचा तो पाया कि उसकी शंका सही थी। चकरभाठा पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

Home / Bilaspur / चोरी करते मालिक ने कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.