जीएसटी में कटौती के बाद सस्ता हुआ मल्टीप्लेक्स में बेवरेज एन्जॉय करना
बिलासपुरPublished: Jul 30, 2023 11:10:40 pm
18 प्रतिशत से कम कर 5 प्रतिशत कर दी हैं
बिलासपुर - नई जीएटी दर लागू होने के चलते मल्टीप्लैक्स में मिलने वाले फूड आइटम्स पॉपकॉर्न, बर्गर, समोसा, सैंडविच, नाचोज, पेप्सी कोक अपेक्षाकृत सस्ते दाम पर मिल रहे हैं। दरअसल जीएसटी काउंसिल की ओर से 11 जुलाई को मल्टीप्लेक्स के सिनेमाघरों में फूड, बेवरेजेज के दाम कम करते हुए जीएसटी की दरें 18 प्रतिशत से कम कर 5 प्रतिशत कर दी हैं। मौजूदा समय में बिलासपुर में दो मल्टीप्लेक्स ग्लिट्ज और पीवीआर संचालित हैं। दोनों ही जगहों पर हर दिन शैकड़ों शहरवासी अपने पर्सनल टाइम बिताने मूवी देखने जाना पसंद करते हैं।