scriptEV reduces pollution to some extent, yet pollution is more than petrol | ईवी ने कुछ हद तक कम किया प्रदूषण, फिर भी पेट्रोल डीजल के वाहनों से प्रदूषण अधिक | Patrika News

ईवी ने कुछ हद तक कम किया प्रदूषण, फिर भी पेट्रोल डीजल के वाहनों से प्रदूषण अधिक

locationबिलासपुरPublished: Aug 31, 2023 11:13:45 pm

Submitted by:

KAMLESH RAJAK

 

बिलासपुर. इलेक्ट्रिक व्हीकल यानि ईवी की संख्या लगातार बढ़ने के बाद शहर में बढ़ते प्रदूषण में कुछ कमी आई है, लेकिन पेट्रोल और डीजल से चलने वाले दो पहिया, चार पहिया और भारी वाहन लगातार प्रदूषण फैला रहे हैं। इससे लगातार पर्यावरण में जहर घुल रहा है। शहर में ग्रीनरी को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम ने अब तक कोई प्रयास नहीं किए है। एकमात्र ईवी चार्जिंग स्टेशन है और शहर में ई रिक्शा की संख्या 1200 के पार है।

ईवी ने कुछ हद तक कम किया प्रदूषण, फिर भी पेट्रोल डीजल के वाहनों से प्रदूषण अधिक
ईवी ने कुछ हद तक कम किया प्रदूषण, फिर भी पेट्रोल डीजल के वाहनों से प्रदूषण अधिक
केन्द्र सरकार ने बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी में वर्ष 2018 में शामिल किया था। स्मार्ट सिटी में चलने वाले सवारी वाहनों में ईवी को प्राथमिकता दी गई थी। शहर में इन वाहनों के चलने से डीजल और पेट्रोल वाहनों के चले के कारण होने वाले प्रदूषण से भी निजात मिल सकती है। खासकर ऐसे वाहन जिनकी प्रदूषण जांच नहीं होती । उनसे लगातार कार्बन डॉई आक्साइड निकल रहा है। इससे प्रदूषण में जहर घुल रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं। खासकर इससे दमा के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.