scriptयूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2 जून को,7288 प्रतियोगी शहर में ,18 स्कूलों,कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया | Examination of UPSC on June 2 | Patrika News

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2 जून को,7288 प्रतियोगी शहर में ,18 स्कूलों,कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया

locationबिलासपुरPublished: May 13, 2019 11:44:43 am

Submitted by:

Murari Soni

राज्य में यूपीएससी के दो परीक्षा केंद्र बिलासपुर व रायपुर,

patrika

UPSC,UPSC exam,UPSC Examination

. सभी प्रकार के नि:शक्तजन प्रतियोगियों के लिए शासकीय बहुउद्देश्यीय
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक को परीक्षा केंद्र बनाया गया

बिलासपुर. संघ लोकसेवा आयोग की वर्ष 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 2 जून को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए शहर के 18 स्कूलों-कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियो में होगी। नि:शक्तजन प्रतियोगियों के लिए शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रदेश में यूपीएससी की परीक्षा के लिए बिलासपुर और रायपुर दो परीक्षा केंद्र बनाए गए है। बिलासपुर में वर्ष 2015 में यूपीएससी प्रारंभिक की परीक्षा के लिए केंद्र स्थापित किया गया है। इसके बाद लगातार परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं है। इस बार यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए शहर के 18 स्कूलों,कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 9 से 11.30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी।
नि:शक्तों के मल्टीपरपज स्कूल परीक्षा केंद्र
यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा मे 31 नि:शक्तजन शामिल होंगे। इन प्रतियोगियों के लिए शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

आयोग ने ली वीसी
संघ लोकसेवा आयोग के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की तरफ की तैयारी से आयोग के अधिकारियों को अवगत कराया। इसके साथ ही अपर कलेक्टर द्वय बीएस उइके, बीसी साहू व डिप्टी कलेक्टर आनंदरूप तिवारी ने परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्षों की बैठक मंथन सभाकक्ष में लेकर वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की।
—————————————————————————————
परीक्षा केंद्र – प्रतियोगियों की संख्या
केपीएस स्कूल कोनी – 576
संत विसेंट पलोटी स्कूल मंगला रोड – 384
संत फ्रांसिस स्कूल अमेरी रोड नेहरू नगर – 480
डीपी विप्र पीजी कालेज पुराना हाईकोर्ट रोड – 384
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा – 480
लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शनिचरी बाजार – 288
शासकीय ई.राघवेंद्र राव पीजी साइंस कालेज सीपत रोड – 384
शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दयालबंद – 480
शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिविल लाइन – 480
देवकीनंद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकीनंदन चौक – 384
शासकीय जेपी वर्मा पीजी कालेज जरहाभाठा – 384
शासकीय इंजीनियरिंग कालेज कोनी – 384
सीएमडी पीजी कालेज लिंक रोड – 480
कौशलेंद्र राव लॉ काललेज लिंक रोड – 480
डीएलएस पीजी कालेज अशोक नगर सरकंडा – 480
डीपी विप्र लॉ कालेज सीपत रोड सरकंडा – 480
दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर रोड तिफरा – 249
शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक – 31
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी पूरी
यूपीएससी प्रारंभिक की परीक्षा 2 जून को होगी। इसके लिए शहर के 18 स्कूलों,कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रशासन ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है।
आनंदरूप तिवारी, डिप्टी कलेक्टर, बिलासपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो