मोबाइल के अधिक प्रयोग से बुद्धि व शरीर दोनों कमजोर होती है: भूषण
बिलासपुरPublished: Jun 02, 2023 11:03:02 pm
प्रभु-दर्शन भवन टिकरापारा में उडान बाल संस्कार शिविर के दूसरे दिन राकेश भाई द्वारा आसन प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। संतुलन, एकाग्रता व कद बढ़ाने के लिए ध्रुव आसन, वृक्षासन व ताड़ासन का अभ्यास सिखाया गया। नीता बहन ने एक कहानी सुनाई कि एक जैसी दिखने वाली तीन गुडिय़ों की कीमत अलग-अलग थी।


Excessive use of mobile weakens both mind and body: Bhushan
बिलासपुर. प्रभु-दर्शन भवन टिकरापारा में उडान बाल संस्कार शिविर के दूसरे दिन राकेश भाई द्वारा आसन प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। संतुलन, एकाग्रता व कद बढ़ाने के लिए ध्रुव आसन, वृक्षासन व ताड़ासन का अभ्यास सिखाया गया। नीता बहन ने एक कहानी सुनाई कि एक जैसी दिखने वाली तीन गुडिय़ों की कीमत अलग-अलग थी।
सबसे सस्ती वो गुडिय़ा थी जिसके एक कान मे तार डालने पर दूसरे कान से निकल गई। उससे कीमती वह गुडिया थी जिसके एक कान मे तार डालने पर मुंह से निकल गई। सबसे कीमती वह गुडिय़ा थी जिसके एक कान मे तार डालने पर पेट में समा गई। शिक्षा मिली कि ज्ञान को समाने से ही मूल्यवान बनते हैं।