scriptकोरोना पर मजाक, फर्जी वीडियो पर पुलिस ने शुरू की जांच | fake vedio in social site | Patrika News

कोरोना पर मजाक, फर्जी वीडियो पर पुलिस ने शुरू की जांच

locationबिलासपुरPublished: Mar 23, 2020 03:20:38 pm

Submitted by:

RAJEEV DWIVEDI

कोरोना पर युवक ने बहन की फेक वीडियो डाली थी

one man found positive of coronavirus in jodhpur outbreak

सामने आ ही गया जोधपुर का पहला कोरोना पॉजीटिव मरीज, प्रशासन की उड़ चुकी है नींद

बिलासपुर। जिस वक्त कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में कोहराम मचा हुआ है उसी दौरान बिलासपुर में एक हैरान करने वाली खबर आई । एक युवक ने मजाक मजाक में सोशल साइट पर एक ऐसा वीडियो वायरल कर दिया जिसके बाद बिलासपुर में तहलका मच गया ।असल में कुदुदंड 27 खोली में रहने वाली युवती मनीषा शेरके 3 दिनों पहले बुल्गारिया से भारत लौटी है । नियमानुसार उसे आइसोलेशन में रखा गया है। इसी दौरान मनीषा के ही रिश्ते में भाई अंकित जाधव ने एक वीडियो एडिट कर अपनी ही बहन की तस्वीर लगा कर यह खबर वायरल कर दी कि बिलासपुर 27 खोली में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला है। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे बिलासपुर में हड़कंप मच गया ।जांच में पता चला कि भाई बहन ने आपसी खेल खेल और मजाक में ऐसा किया था लेकिन उनका मजाक अब उन्हीं पर भारी पड़ता दिख रहा है। इस मामले में मनीषा शेरके के पिता ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर जहां अंकित जाधव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है वहीं पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है। पुलिस ने कहा है कि यह वक्त इस तरह मजाक करने का नहीं है और इस तरह गैर जिम्मेदाराना हरकत करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस तरह की भ्रामक खबरों को प्रचारित और प्रसारित करने का हिस्सा ना बने।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो