जमीन विवाद का केस वापस लेने दवाब बनाने पर किसान ने कीआत्म हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुरPublished: Jan 31, 2023 12:18:16 pm
- जमीन विवाद की वजह से परेशान हो चुका था युवक, पडोसी बना रहा था केस वापसी को लेकर दवाब
- लगातार दबाव बनाने से प्रताड़ित छात्र ने लगाई फांसी, मौत के बाद जांच कर आरोपी को पुलिस ने पकड़ा


जमीन विवाद का केस वापस लेने दवाब बनाने पर किसान ने कीआत्म हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. मोहरा निवासी किसान अरविंद पिता आंनदराम जगत (22) ने 5 दिसम्बर को 11 घर की बाड़ी में कीट नाशक सेवन कर आत्म हत्या कर ली थी। सिम्स में उपचार के दौरान रात 8 बजे युवक की मौत हो गई थी। पुलिस को जांच के दौरान मृतक के परिजन पिता आंनद राम जगत, माता राधा बाई जगत ने बताया कि अरविंद ने सुसाइड नोट लिखा हैं नोट में रतन गो़ड़ को मौत का जिम्मेदार बताया है।