scriptVideo : धान खरीदी के साथ-साथ किसानों को मिलेगा बोनस : मुख्यमंत्री | Farmers will get bonus along with purchase of rice: chief minister | Patrika News

Video : धान खरीदी के साथ-साथ किसानों को मिलेगा बोनस : मुख्यमंत्री

locationबिलासपुरPublished: Sep 05, 2018 06:17:11 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

अटल विकास यात्रा का शुभारंभ कर बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र तखपुर पहुंचा।

cm

Video : धान खरीदी के साथ-साथ किसानों को मिलेगा बोनस : मुख्यमंत्री

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉ. रमन सिंह अटल विकास यात्रा के तहत आज तखतपुर पहुंचे। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार 1 एक नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ किसानों को बोनस का वितरण किया जाएगा। तखतपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे की सड़क 40 मीटर की जाएगी तथा एसडीएम कार्यालय का निर्माण तखतपुर में ही किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने विकास यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत आज डोंगरगढ़ से किया है। इस विकास यात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इस विकास यात्रा का नाम बदल कर अटल विकास यात्रा दिया गया है। अटल विकास यात्रा का शुभारंभ कर बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र तखपुर पहुंचा। जहां लोगों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते कहा कि इस बार एक नवंबर से धान की खरीदी की जाएगी। ग्रामीणों की मांग तखतपुर में ही एसडीएम कार्यालय खोलने की बात कही। साथ ही साथ कॉलेज निर्माण करने के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की। डॉ रमन सिंह ने तखतपुर के शासकीय जेएमपी शाला मैदान कार्यक्रम में 179 .02 करोड़ रुपये की लागत के 33 कार्यों का भूमिपूजन और 70 .55 करोड़ के लागत 55 कार्यों का लोकार्पण किया।
बिलासपुर को देंगे घड़ी चौक की सौगात : बिलासपुर के नेहरू चैक में निर्मित 62 लाख रुपये लागत के नगर घड़ी चैक और अटल स्मृति पटल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही खम्हरिया-राजपुर-दैजा मार्ग लंबाई 12.35 किलोमीटर का चौड़ीकरण लागत 31.54 करोड़ रुपयेे, कठमुण्डा व्यपवर्तन योजना के तहत मिट्टी एवं 10 नग पक्के कार्य लागत 3.57 करोड़ रुपयेे, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र पेण्डारी लागत 2.01 करोड़ रुपयेे, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र गनियारी लागत 1.73 करोड़ रुपयेे, मेढ़पार से भुल्कहा मार्ग लंबाई .78 किमी. लागत 1.65 करोड़ रुपये शामिल है। इसी तरह मुख्यमंत्री द्वारा मंगला भैसाझार मार्ग उन्नयन एवं पुनर्निर्माण लागत 111.96 करोड़ रूपये, उस्लापुर से दैजा मार्ग चैड़ीकरण लंबाई 10 किमी. लागत 26.81 करोड़ रुपयेे, मल्टीयूटीलिटी सेंटर गनियारी लागत 3.68 करोड़ रुपयेे, मुंंगेली मार्ग से घुरू अमेरी गोकुल धाम पहुंच मार्ग लंबाई 1.96 किमी. लागत 2.66 करोड़ रुपयेऔर खरकेना मुरू मुख्यमार्ग से पाली पहुंच मार्ग लंबाई 2 किमी. लागत 2.50 करोड़ रुपयेे का भूमिपूजन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो