scriptबाप बेटों ने मिलकर सरपंच और उसके पिता पर किया जानलेवा हमला, आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार | Father sons jointly attacked the sarpanch and his father | Patrika News

बाप बेटों ने मिलकर सरपंच और उसके पिता पर किया जानलेवा हमला, आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

locationबिलासपुरPublished: Sep 29, 2020 02:26:04 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

सिरगिट्टी थाना प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू ने बताया कि ग्राम पोड़ी निवासी किसान लक्ष्मी प्रसाद बंदे सोमवार को नदी की ओर गया था, नदी किनारे उसने अपने चाचा धरम बंदे, चचेरे भाई कृष्ण कुमार, गिरजाशंकर, उमाशंकर, छोटेलाल बंदे, ननकू बंदे, श्यामलाल बंदे , रामेश्वर और प्रदीप बंदे को शराब बनाते देख लिया।

बिलासपुर. सिरगिट्टी थानांतर्गत ग्राम पोड़ी में सोमवार को अवैध शराब बना रहे अपने ही चाचा और चचेरे भाइयों को युवक ने देख लिया। शराब बनाने वालों ने आबकारी विभाग को सूचना देने के शक में युवक को पीटा। भागकर युवक घर पहुंचा तो आरोपी हथियार लेकर युवक के घर पहुंचे और उसके पिता व सरपंच भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू ने बताया कि ग्राम पोड़ी निवासी किसान लक्ष्मी प्रसाद बंदे सोमवार को नदी की ओर गया था, नदी किनारे उसने अपने चाचा धरम बंदे, चचेरे भाई कृष्ण कुमार, गिरजाशंकर, उमाशंकर, छोटेलाल बंदे, ननकू बंदे, श्यामलाल बंदे , रामेश्वर और प्रदीप बंदे को शराब बनाते देख लिया। लक्ष्मीप्रसाद को आबकारी विभाग का मुखबिर होने की आशंका पर सभी ने मिलकर पीटा।

लक्ष्मी प्रसाद भागकर घर पहुंचा। पीछा करते आरोपी उसके घर पहुंचे, जहां आंगन में लक्ष्मी के पिता मिरिथराम और सरपंच भाई विजयशंकर बैठे थे। आरोपियों ने टंगिया और लाठी से मिरिथराम पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने विजय शंकर पर भी आरोपियों ने हमला किया। घायल बाप बेटे को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती किया गया। लक्ष्मी प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास व बलवा के तहत मामला दर्ज किया।

आधा दर्जन आरोपी पकड़ाए, बाकी हुए फरार

एफआईआर के बाद पुलिस ने आरोपी कृष्णाकुमार बंदे, उमाशंकर, छोटेलाल, ननकू, श्यामलाल और रामेश्वर बंदे को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट के आदेशपर पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी धरम और प्रदीप फरार है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो