बेटा बहू हिस्ट्रीशिटर रिस्तेदार की प्रताड़ना से तंग बुजुर्ग ने लगाई थी फांसी, फारार आरोपी नगपुर में रह रहा था छिप कर
बिलासपुरPublished: Jun 04, 2023 09:00:35 am
- शादी घर संचालक को धमकाने व आत्म हत्या के मजबूर करने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार
- नागपुर में रह रहा था छिप कर आरोपी दबिश देकर पुलिस ने किया गिरफ्तार


बेटा बहू हिस्ट्रीशिटर रिस्तेदार की प्रताड़ना से तंग बुजुर्ग ने लगाई फांसी, फारार आरोपी नगपुर में रह रहा था छिप कर
बिलासपुर. दयालबंद निवासी शादी घर संचालक छेदीलाल कश्यप ने 24 मार्च को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने छेदीलाल कश्यप के बेटे विक्रम कश्यप व पत्नी पूनम कश्यप को गिरफ्तार कर न्याशादी घर संचालक को धमकाने व आत्म हत्या के मजबूर करने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तारयालय पेश कर चुकी हैं। मृतक को धमकाने वाला क्षेत्र का आदतन बदमाश व पूनम कश्यप का रिस्तेदार ऋषभ पनिकर पिता संजय पनिकर (26) अरोप लगने के बाद से फरार चल रहा था।