टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग 25 लाख से अधिक का माल जल कर राख
बिलासपुरPublished: Dec 29, 2022 07:09:17 pm
- रिहायसी इलाके में हॉस्पिटल के बंगल में है टेंट हाउस का गोदाम, आगजनी रोकने नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
- जल्द आग पर नहीं पाया जाता काबू तो हो सकता था गंभीर हादसा, घनी आबादी में है गोदाम


टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग 25 लाख से अधिक का माल जल कर राख
बिलासपुर. गुरुवार तड़के चकरभाठा कैम्प स्थित शिवम टेंट हाउस के गोदाम से आग की लपटे उठने लगी। तड़के तीन बजे हुई आगजनी की सूचना पाकर थाना प्रभारी सहित थाना स्टाप व फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित के अनुसार आगजनी में 25 लाख से अधिक का सामान जल कर राख हो गया है। पुलिस आग लगने का कारण तलाश रही है।