डीजे में नाचने नहीं दिया तो दूल्हे के भाईयों को बेरहमी से पीटा
Fight in marriage: डीजे में नाचने नहीं देने पर 8 युवकों ने मिलकर 3 युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी, घायल दूल्हे के भाई(groom's brothers)थे।

बिलासपुर पत्रिका. नवागांव में शनिवार रात बारात(Fight in marriage) में लगे डीजे में नाचने नहीं देने पर 8 युवकों ने मिलकर 3 युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी, घायल दूल्हे के भाई थे। घटना में घायल हुए 2 युवकों को सिम्स में भर्ती किया गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
read more-अब यहाँ सामने आया मॉब लिंचिंग का नया मामला, भीड़ ने घेरकर युवकों की उधेड़ दी खाल
सीपत पुलिस के अनुसार ग्राम जांजी निवासी राजेन्द्र पाटले एनटीपीसी कर्मचारी हैं। शनिवार को वे ग्राम राक निवासी रामकुमार संमन की बारात में दिलेश्वर अंचल, अजय, ननका अंचल के साथ ग्राम नवागांव कौडिय़ा गए थे। बारात में डीजे में नाचने की बात को लेकर ग्राम नवागांव निवासी भूपेन्द्र से ननका अंचल का विवाद हुआ था। रात करीब 2 बजे राजेन्द्र साथी ननका व अजय के साथ तालाब की ओर दिशा मैदान के लिए गए थे।
तभी भूपेन्द्र अपने 8 साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और डीजे में नाचने नहीं देने की बात पर तीनों की पिटाई(Fight in marriage)कर दी। मारपीट में ननका व अजय को गंभीर चोट लगी। दोनों को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज