scriptFIR may be lodged if the flag is hoisted without asking the candidate. | CG Election 2023 : प्रत्याशी से पूछे बिना लगाया झंडा तो हो सकती है एफआईआर | Patrika News

CG Election 2023 : प्रत्याशी से पूछे बिना लगाया झंडा तो हो सकती है एफआईआर

locationबिलासपुरPublished: Oct 15, 2023 01:20:06 pm

इसके अलावा भी कई प्रावधान ऐसे हैं जिनका पालन नहीं करने पर आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज हो सकता है।

bjp_and_congress.jpg
बिलासपुर. चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रत्याशी और जनता के लिए ऐसे कड़े नियम और कायदे लागू हो जाते हैं, जिन्हें जनता जानती भी नहीं है। चुनाव के दौरान प्रत्याशी की अनुमति के बगैर घर में झंडा लगाया गया तो मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर का प्रावधान है। इसके साथ ही बिना अनुमति के किसी के घर में झंडा लगाने पर सीधे प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है। इसके अलावा भी कई प्रावधान ऐसे हैं जिनका पालन नहीं करने पर आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज हो सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.