बिलासपुर

फर्जी राशन कार्ड पर एफआईआर दर्ज

बिलासपुर जिले के खाद्य विभाग में 2311 व्यक्तियों का फर्जी राशन कार्ड बन गया |इस मामले को लेकर प्रभारी खाद्य नियंत्रक ने एफ आई आर दर्ज कराई है ।

बिलासपुरOct 16, 2019 / 11:42 am

GANESH VISHWAKARMA

If you miss the consumer then you will not get government ration

बिलासपुर. जिले के बीपीएल राशन कार्ड धारियों का राशन कार्ड नवीनीकरण किया गया । इसमें जिले के 2311 व्यक्तियों का फर्जी राशन कार्ड बनाया गया। इसके लिए खाद्य नियंत्रक का आईडी, पासवर्ड चोरी करके फर्जी राशन कार्ड बनाया गया। खाद्य नियंत्रक की रिपोर्ट पर आज सिविल लाइन थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया।
खाद्य अधिकारी के माड्यूल आईडी पासवर्ड के जरिए जालसाज ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में 1613 फर्जी राशन कार्ड बना दिया। फर्जी राशन कार्डों को वर्तमान में नवीनीकरण के साथ रिकार्ड में शामिल भी कर दिया। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर खाद्य नियंत्रक ने फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार खाद्य नियंत्रक दिनेश्वर प्रसाद ने थाने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम व उपभोक्ता संरक्षा विभाग के आदेश पर राशन कार्डों का नवीनीकरण शिविर लगाया गया था। आवेदन पत्रों की डाटा एंट्री का कार्य किया जाना था। नवीनीकरण आवेदनों की डाटा एंट्री का काम मैसर्स रेसिलायंस सॉफ्ट व्यापार विहार को दिया गया था। खाद्य विभाग से अलग से मैसर्स रेसिलायंस सॉफ्ट व्यापार विहार को पासवर्ड दिया गया है। इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा खाद्य अधिकारी के नाम पर आईडी व पासवर्ड खाद्य शाखा बिलासपुर को दिया गया है, जिसके अंतर्गत विभागीय कार्य और राशन कार्ड से संबंधित अन्य काम किए जा रहे हैं। कार्यालय की आईडी से राशन कार्डों का नवीनीकरण का काम नहीं हो रहा है। लेकिन वेबसाइट पर राशन कार्डो के नवीनीकरण से संबंधित आवेदन पत्रों की दर्ज संख्या की जांच में पता चला कि खाद्य विभाग के अधिकारी के माड्यूल में कूटरचना कर नगर निगम सीमा क्षेत्र में 1613 फर्जी राशन कार्डों का नवीनीकरण कर दिया गया है। फर्जी राशन कार्डों को अपडेट करने के निर्देश नहीं किए गए। डाटा एंट्री करने वालही संस्था मैसर्स रेसिलायंस साफ्ट व्यापार विहार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, संस्था ने नए राशन कार्डों का नवीनीकरण करने से इनकार कर दिया था। अवैध रूप से बनाए गए 1613 राशन कार्डों की जानकारी वेबसाइट से डिलिट की गई। खाद्य अधिकारी ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज करने के निर्देश दिए थे। खाद्य अधिकारी के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Home / Bilaspur / फर्जी राशन कार्ड पर एफआईआर दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.