scriptरजाई गद्दे की दुकान में लगी भीषण आग लोगों ने नाले से पानी डालकर पाया काबू | Fire at cotton shop, poured water from sewer | Patrika News

रजाई गद्दे की दुकान में लगी भीषण आग लोगों ने नाले से पानी डालकर पाया काबू

locationबिलासपुरPublished: Jul 20, 2018 05:59:48 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

आगजनी : ढाई लाख का माल खाक

fire at cotton store

रजाई गद्दे की दुकान में लगी भीषण आग लोगों ने नाले से पानी डालकर पाया काबू

बिलासपुर. कोटा थाने के सामने गुरुवार सुबह रजाई व गद्दे की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आगजनी में ढाई लाख का माल जलकर खाक हो गया। नगर पंचायत के फायर ब्रिगेड का कम्प्रेशर खराब होने पर स्थानीय लोगों ने नाले के पानी से आग बुझाई।
कोटा निवासी सदरूद्दीन खत्री की कोटा थाने के सामने रजाई व गद्दे की दुकान है। गुरुवार सुबह कर्मचारी दुकान पर था। सुबह 11 बजे दुकान में अचानक शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। रूई और गद्दे में आग तेजी से फैल गई। दुकान के कर्मचारी दहशत में आग गए। आगजनी की सूचना दुकान संचालक को दी। खबर मिलने पर कोटा नगर पंचायत से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा। लेकिन कम्प्रेशर खराब होने के कारण आग नहीं बुझाई जा सकी। रतनपुर और नगर सेना का दमकल पहुंचने से पहले लोगों ने दुकान के पास स्थित नाले के पानी से आग बुझाई।
लोगों ने आग बुझा ली थी। सूचना मिलने पर कोटा टीआई कृष्णा पटेल, तहसीलदार हेमलता डहरिया मौके पर पहुंचे थे। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो