scriptलॉक डाउन के बाद जिला पंचायत का पहला निलंबन आदेश , दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबन | First suspension order of Zilla Panchayat after lock down, two Gram Pa | Patrika News

लॉक डाउन के बाद जिला पंचायत का पहला निलंबन आदेश , दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबन

locationबिलासपुरPublished: Apr 03, 2020 09:18:15 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिले में लॉक डाउन के बाद जिला पंचायत का पहला मामला है,जब दो ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है।

Food inspector and sales man suspend for not follow social distancing

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना फूड इंस्पेक्टर और सेल्स मैन को पड़ा भारी, हुए सस्पेंड

बिलासपुर . कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिले में लॉक डाउन के बाद जिला पंचायत का पहला मामला है,जब दो ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी समय सीमा मे नहीं देने एवं मुख्यालय से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। कोरोना वायरस कोविड.19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए समय.समय पर दिए गए निर्देशों का पालन न कर अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत मुड़पार के पंचायत सचिव अमृतलाल यादव एवं ग्राम पंचायत पुरैना के पंचायत सचिव व प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत सुलौनी जनपद पंचायत मस्तूरी बिसाहू राम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी । निलंबन काल में इनका मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी निर्धारित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो