scriptलॉकडाउन का असर: लांचिंग के 1 माह बाद रेलवे ने पूरा किया FOB का आधे से अधिक काम | FOB work done by Railways 1 month after launching | Patrika News

लॉकडाउन का असर: लांचिंग के 1 माह बाद रेलवे ने पूरा किया FOB का आधे से अधिक काम

locationबिलासपुरPublished: Sep 19, 2020 10:05:01 pm

Submitted by:

CG Desk

– कार्य की रफ्तार ऐसी ही रही तो अगले माह तक एफओबी के पूरा होने की उम्मीद अधिकारियों को भी है।

bsp_railway.jpg
बिलासपुर. रेलवे प्रबंधन अपनी महत्वकांक्षी परियोजना के तहत रेलवे स्टेशन से चुचुहियापारा गजरा चौक तक लगभग 8 करोड़ की लागत से फुट ओवर ब्रिज बना रहा है। एफओबी लगभग बन कर तैयार है।कार्य की रफ्तार ऐसी ही रही तो अगले माह तक एफओबी के पूरा होने की उम्मीद अधिकारियों को भी है। वर्ष 2018 में रेलवे बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन अश्वनी लोहानी से तत्कालीन डीआरएम ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के दूसरे छोर पर भी एंट्री का प्रस्ताव व नक्शा दिखाया था। चेयरमैन को योजना काफी पसंद आई और उन्होंने तत्काल बजट बनाकर भेजने की बात कही थी। रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। एफओबी के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट भी पास कर दिया। बिलासपुर रेलवे स्टेशन को चुचुहियापारा से जोडऩे दो चरणों में काम पूरा होना था। पहले चरण में प्लेटफॉर्म नं. 2-3 से 4-5 को जोड़ा गया। दूसरे चरण का काम शुरू हुआ लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लॉक डाउन लग गया। जून तक कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लॉक डाउन की चलते कार्य अधर में ही अटका रहा। रेलवे ने योजना बनाकर 19, 20 व 22 जुलाई को 20 फीट चौड़ा व 120 मीटर लम्बे गर्डर को लांच किया था। अधिकारी नवम्बर माह में कार्य को पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, लेकिन स्टेशनों में छाई विरानी का फायदा उठाते हुए रेलवे ठेकेदार ने फुट ओवर ब्रिज का 90 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया है। गर्डर पर प्लेट बिछाने के बाद टाइल्स भी लगाया जा चुका है। केवल नीचे उतरने के लिए सीढ़ी व रैंप बनाने का कार्य बचा है, उसे भी अधिकारी जल्द पूरा करने की बात कह रहे हैं। दो माह में एफओबी निर्माण कार्य में काफी तेजी से काम हुआ है।
हम लगभग काम को पूरा कर चुके हैं। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। एफओबी बनने के बाद अन्य निर्माण कार्य का काम शुरू होगा।

पुलकित सिंघल, सीनियर डीसीएम, बिलासपुर मंडल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो