scriptबिग बाजार से आप भी खरीदते हैं खाने-पीने का सामान तो ये खबर आपके लिए है | Food item found Miss Brands in big bazaar bilaspur | Patrika News

बिग बाजार से आप भी खरीदते हैं खाने-पीने का सामान तो ये खबर आपके लिए है

locationबिलासपुरPublished: Feb 22, 2019 01:38:37 pm

Submitted by:

BRIJESH YADAV

बिग बाजार में बिकने वाला नमकीन साबुदाना एवं पोटेटो चिप्स राज्य स्तरीय प्रयोगशाला की जांच में मिथ्याछाप (मिसब्रांड ) पाए गए है।

बिग बाजार

बिग बाजार

बिलासपुर . बिग बाजार में बिकने वाला नमकीन साबुदाना एवं पोटेटो चिप्स राज्य स्तरीय प्रयोगशाला की जांच में मिथ्याछाप (मिसब्रांड ) निकला है। दोनों खाद्य सामग्री की सेंपल की जांच के लिए पिछले माह भेजी गई थी। दोनों मामले का प्रकरण तैयार करके खाद्य सुरक्षा विभाग अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रकरण पेश करेंगे।
लिंकरोड स्थित बिग बाजार से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों मोहित बेहरा एवं देवेंद्र विंध्यराज , नमूना संग्रह अर्चना तिवारी, फणीभूषण जायसवाल की टीम ने पिछले माह १४ जनवरी को दो खाद्य सामग्री की सेंपलिंग की थी। इनमें पैक्ड फूड स्पेशल नमकीन साबुदाना चकली और पोटेटो चिप्स का सेंपल लिया गया था। इस सेंपल को जांच के लिए प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया था। दोनों खाने की सामग्री प्रयोगशाला की जांच में मिसब्रांड पाया गया है। नमकीन साबुदाना के पैकेट में न्यूट्रीशनल जानकारी नहीं है। इसी प्रकार पोटेटो चिप्स् में बैंच नंबर का उल्लेख नहीं है।
लैब रिपोर्ट में मिसब्रांड
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नमकीन साबुदाना ,पोटेटो चिप्स के सेंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है। दोनों सेंपल मिसब्रांड पाए गए है। इसका प्रकरण तैयार किया जा रहा है। इसके बाद एडीएम कोर्ट में मामला पेश किया जाएगा।
ये प्रावधान
खाद्य सामाग्रियों के जांच रिपोर्ट में कोई भी सामग्री मिसब्रांड पाए जाने पर जुर्माने का प्रावधान है। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अधिकतम तीन लाख रुपए तक जुर्माना किया जा सकता है।
दो सेंपल मिसब्रांड
बिग बाजार में पिछले माह दो खाद्य सामग्री का सेंपल लिया गया था। इसे जांच के लिए राज्य स्तरीय लैब भेजा गया। जांच रिपोर्ट में नमकीन साबुदाना व पोटेटो चिप्स मिसब्रांड निकला है। दोनों का प्रकरण तैयार करके एडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
देवेंद्र विंध्यराज, खाद्य सुरक्षा अधिकारी,बिलासपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो