बिलासपुर

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिलासपुरApr 05, 2020 / 04:42 pm

Murari Soni

Corona virus

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिटायर्ड जस्टिस अजय त्रिपाटी की हालत गंभीर है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। वर्तमान में अजय कुमार त्रिपाठी लोकपाल के सदस्य है। उन्हें 10 दिसंबर, 2009 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनाए गए थे। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने लोकपाल सदस्य बनने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9 कोरोना वायरस पेसेंट सामने आए थे जिसमें से अब तक 6 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस को लेकर सरकार और स्वास्थ्य अमला दिन रात लगा हुआ है। बिलासपुर की बात करें तो बिलासपुर में अभी तक केबल एक महिला कोरोना वायरस पीड़ित मिली थी जिसका एक हफ्ते तक इलाज किया गया और वह भी स्वास्थ्य हो चुकी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर फिर से वायरस का खौफ बढ़ गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.