scriptनए वित्तीय वर्ष में जिले में 400 नए हैंडपंप लगाए जाएंगे | Four in the district in the new financial year Hundred new hand pumps | Patrika News

नए वित्तीय वर्ष में जिले में 400 नए हैंडपंप लगाए जाएंगे

locationबिलासपुरPublished: Feb 27, 2020 10:06:21 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

chhattisgarh goverment: जिले में आगामी वित्तीय वर्ष में चार सौ नए हैंडपंप लगाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद अपै्रल माह से कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

Water coming hand pump automatically in bhilwara

Water coming hand pump automatically in bhilwara

बिलासपुर. जिले में आगामी वित्तीय वर्ष में चार सौ नए हैंडपंप लगाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद अपै्रल माह से कार्य प्रारंभ किया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष में 250 बसाहटों में हैंडपंप लगाने का लक्ष्य अगले माह पूरा हो जाएगा।
जिले में चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न आंगनबाड़ी 59 नलकूप लगाने का लक्ष्य पूरा हो गया है। वहीं स्कूलों में पचास हैंडपंप लगाने लक्ष्य निर्धारित किया गया था । यह कार्य भी पूरा कर लिया गया है। वहीं जिले के बसाहट क्षेत्रों में 250 हैंडपंप लगाने की स्वीकृति दी गई थी। इसका नब्बे फीसदी कार्य पूरा हो गया है। दस प्रतिशत कार्य अगले माह तक पूरा हो जाएगा।

4 सौ हैंडपंप का प्रस्ताव भेजा गया
जिले में अपै्रल माह से चार सौ नए हैंडपंप विभिन्न गांवों में खनन कर पंप स्थापित करने की योजना बनाई गई है। नई योजना का प्रस्ताव शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू किए जाएंगे।

बारिश से राहत
जिले में बारिश होने की वजह से अभी तक कोई भी हैंडपंप सूखने के कगार पर नहीं पहुंचा है। जनवरी,फरवरी माह में कई दिनों तक बारिश हुई थी। इससे भू-जल स्तर फिलहाल गिरने की किसी भी स्थान से सूचना नहीं आई है।

लक्ष्य पूरा, नए प्रस्ताव भेजे
जिले में हैंडपंप स्थापित करने का लक्ष्य पूरा होने के करीब पहुंच गया है। अगले माह यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा। नए वित्तीय वर्ष में चार सौ नए हैंडपंप स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
प्रमोद सिंह कतलम,ईई,पीएचई,बिलासपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो