scriptकहीं आप तो नहीं आए चिटफंड कंपनियों के झांसे में, लुट गए 1248 शहरवासी, पैसे वापिसी के लिए 6.32 करोड़ रुपए का दाबा किया | Frauds Rs 6.32 crore from 1248 people by Chit fund companies | Patrika News
बिलासपुर

कहीं आप तो नहीं आए चिटफंड कंपनियों के झांसे में, लुट गए 1248 शहरवासी, पैसे वापिसी के लिए 6.32 करोड़ रुपए का दाबा किया

राशि वापसी के लिए पल्स एग्रो कार्पोरेशन लिमिटेड के निवेशकों ने ऑनलाइन आवेदन किया

बिलासपुरApr 18, 2019 / 10:59 am

BRIJESH YADAV

Fraud

Fraud

बिलासपुर . चिटफंड कंपनी में जिन निवेशकों की राशि डूब गईं थी। वे अपनी रकम वापस पाने के लिए ऑनलाइन दावा कर रहे हैं। अब तक 1248 लोग 6.32 करोड़ रुपए से अधिक की दावा राशि भुगतान के लिए आवेदन कर चुके हैं। पल्स एग्रो कार्पोरेशन लिमिटेड में इन निवेशकों ने यह राशि निवेश की थी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य शासन ने पल्स एग्रो कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल ) कंपनी में राशि निवेश किए थे। उन निवेशकों की राशि वापस दिलाने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया एक मार्च से प्रारंभ की गई है। यह आवेदन 30 अपै्रल तक ऑनलाइन जमा किया जा रहा है। इसके लिए राज्य शासन के निर्देश पर जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में आवेदन जमा कराए जा रहे है। वहीं शहर में ऑनलाइन आवेदन नगर निगम के कार्यालय विकास भवन में जमा कराये जा रहे हैं।
1248 निवेशक सामने आए
पीएसीएल में निवेश करने वाले 1248 निवेशक 16 अपै्रल तक ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। गौर करें तो 15 अपै्रल को जिले के 127 निवेशकों ने व 16 अपै्रल को 96 निवेशकों ने आनलाइन आवेदन किया । शासकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालयलीन समय में प्रतिदिन 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आवेदन जमा हो रहे है। अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।
लगातार आवेदन जमा हो रहे
पीएसीएल से दावा भुगतान करने के लिए निवेशकों के लगातार ऑनलाइन आवेदन जमा हो रहें हैं। इसमें प्रतिदिन वृद्धि हो रहीं है। बुधवार तक 1248 निवेशकों ने 6.32 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का दावा कर चुके है।
आनंदरूप तिवारी,डिप्टी कलेक्टर ,बिलासपुर

Home / Bilaspur / कहीं आप तो नहीं आए चिटफंड कंपनियों के झांसे में, लुट गए 1248 शहरवासी, पैसे वापिसी के लिए 6.32 करोड़ रुपए का दाबा किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो