CG Election 2023 : डॉक्टर-अधिवक्ता से लेकर इंटर मीडिएट तक शिक्षा वाले इस बार चुनाव मैदान में
बिलासपुरPublished: Nov 08, 2023 01:15:36 pm
CG Election 2023 : कांग्रेस, भाजपा और जकांछ के सीटिंग एमएलए शिक्षित रहे हैं और और इस बार वहीं चुनाव मैदान में हैं...
बिलासपुर. CG Election 2023 : बिलासपुर जिले की आधा दर्जन विधानसभा सीटों और मुंगेली व जीपीएम जिले की 3 सीटों समेत कुल 9 विधानसभा सीटों पर इस बार डॉक्टर, अधिवक्ता से लेकर इंटर मीडिएट तक शिक्षा वाले और अनुभवी नेता विधानसभा में भेजे जाएंगे। कांग्रेस, भाजपा और जकांछ के सीटिंग एमएलए शिक्षित रहे हैं और और इस बार वहीं चुनाव मैदान में हैं।