घरेलू गैस सिलेंडर में इस माह 56 एवं व्यावसायिक में 90 रुपए दाम कम हुए
Gas cylinder price: नया दाम रविवार से लागू हो गया है। पिछले माह गैस कंपनियों ने दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घोषित किए थे।

बिलासपुर . गैस कंपनियों ने इस माह घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में 56 रुपए की कमी की है। वहीं व्यावसायिक वर्ग के सिलेंडर की कीमत में 90 रुपए कीमत घटाया गया है। नया दाम रविवार से लागू हो गया है। पिछले माह गैस कंपनियों ने दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घोषित किए थे।
गैस कंपनियों ने हर माह की एक तारीख को घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलेंडर के नई कीमत की घोषणा करते है। फरवरी माह में एक तारीख को गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया था। लेकिन 12 फरवरी को गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में 149 रुपए की वृद्धि करके इसका दाम 954 रुपए कर दिया गया था। वहीं व्यावसायिक वर्ग के सिलेंडर का मूल्य एक फरवरी को ही बढ़ा दिया था।
इस बार दोनों वर्ग में दाम घटाएं
गैस कंपनियों ने इस बार दोनों वर्ग के सिलेंडर के मूल्य में कमी की है। घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य इस माह 898 रुपए तय किया गया है। वहीं व्यावसायिक सिलेंडर का दाम 1557 रुपए निर्धारित किया गया है।
10 लाख उपभोक्ता
जिले में तीन गैस कंपनियां इंडेन, एचपी,भारत गैस की एजेंसी कार्यरत है। इन गैस कंपनियों के जिले में लगभग 10 लाख उपभोक्ता है। --
ये रहे महीनें में सिलेंडर के दाम
माह - घरेलू रुपए में - व्यावसायिक सिलेंडर,रुपए में
अगस्त-2019 - 663 - 1184.50
सितंबर - 679 - 1235.50
अक्टूबर - 693 - 1259.50
नवंबर - 769 - 1378.50
दिसंबर-2019- 784 - 1385
जनवरी 2020 - 805 - 1416
1-फरवरी-2020 - 805 - 1647
12 फरवरी - 954 - -------
मार्च -2020 - 898 - 1557
-------------------------------------------------------------------------------------- वर्जन
दाम घटाए गए
ंगैस सिलेंडर का नया रेट रविवार से लागू हो गया है। इस माह घरेलू गैस सिलेंडर व व्यावसायिक सिलेंडर के दाम में क्रमश: 56 एवं 90 रुपए की कमी की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 898 व व्यावसायिक के 1557 रुपए निर्धारित किया गया है।
रमेश सिहोते , सचिव -छग गैस डीलर एसोसिएशन,बिलासपुर
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज