scriptराष्ट्रपति के हाथ से इन होनहारों को मिला गोल्ड मेडल | GGU convocation in bilaspur | Patrika News

राष्ट्रपति के हाथ से इन होनहारों को मिला गोल्ड मेडल

locationबिलासपुरPublished: Mar 02, 2020 07:41:04 pm

Submitted by:

Murari Soni

GGU convocation: गुरु घासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में सोमवार को 8वें दीक्षांत समारोह की शुरूआत ने की।

राष्ट्रपति के हाथ से इन होनहारों को मिला गोल्ड मेडल

राष्ट्रपति के हाथ से इन होनहारों को मिला गोल्ड मेडल

बिलासपुर. गुरु घासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में सोमवार को 8वें दीक्षांत समारोह की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीप प्राज्वलित कर की। सुबह 11 बजे राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ भवन से निकलकर सीधे यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे। इस मौके पर बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के अधिकारी-कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे। राष्ट्रपति के हाथों से गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र एक जैसी वेशभूषा में सामने की रो में बैठे दिखे। वहीं भाजपा व स्थानीय नेताओं की भी मौजूदगी रही।
इन्हें मिल गोल्ड मेडल

कुमारी क्वीनी यादव बीएससी ऑनर्स गणित 94.49 प्रतिशत अंक, अर्पिता नायक एमएससी जुलाजी 92.3 प्रतिशत अंक, कुमारी चंद्रिका बीएससी ऑनर्स भौतिक शास्त्र 92 प्रतिशत अंक, दबारून दास भौमिक बीटेक मैकेनिकल 90.1 प्रतिशत अंक, किशोर कुमार कोठारी एमए अर्थशास्त्र 90.1 प्रतिशत अंक, कुमारी पूजा पटेल बीकॉम ऑनर्स 90 प्रतिशत अंक, विनोद कुमार खुंटे एमलिब 89.8 प्रतिशत अंक, कुमारी आयुषी सिंह डीफार्मा 88.1 प्रतिशत अंक, कुमारी माधुरी मरकाम बीकॉम एलएलबी 83 प्रतिशत अंक। कुमारी क्वीनी यादव को विश्वविद्यालय में सभी संकायों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिये गुरू घासीदास पदक से भी नवाजा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो